मथुरा : मथुरा रेलवे जंक्शन पर सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। प्लेटफार्म नंबर 8 पर मृत मिले एक भिखारी के पास से ₹91,070 की भारी-भरकम राशि बरामद हुई है। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और उसकी पहचान के लिए आसपास के जिलों के पुलिस थानों में फोटो भेजे गए हैं।
बैंक की पर्ची और मोबाइल फोन भी बरामद
प्लेटफार्म पर काम करने वाले लोगों ने बताया कि लगभग 65 वर्षीय यह वृद्ध काफी समय से जंक्शन पर रह रहा था और यात्रियों से भीख मांगता था। उपनिरीक्षक ने बताया कि मृतक के झोले से ₹91,070 नकद के अलावा, वृंदावन स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक विड्रॉल पर्ची भी मिली है। इस पर्ची पर सिर्फ खाता संख्या और अंग्रेजी में ‘हरिदास देवनाथ’ नाम लिखा था। साथ ही, एक की-पैड वाला मोबाइल फोन भी मिला, जिसमें कोई सिम नहीं थी।
पानीघाट, दुर्गानगर का निकला पता, पहचान के प्रयास जारी
विड्रॉल पर्ची के आधार पर जीआरपी ने वृंदावन की पंजाब नेशनल बैंक से संपर्क किया, तो खाते पर पानीघाट दुर्गानगर का पता निकला। पुलिसकर्मियों ने पानीघाट पहुंचकर मृतक का फोटो दिखाकर उसकी पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास लगातार जारी हैं।