Breaking News

रेलवे स्टेशन का भिखारी निकला ‘लखपति’, पोटली और बैंक स्टेटमेंट देख उड़ गए होश

 

मथुरा : मथुरा रेलवे जंक्शन पर सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। प्लेटफार्म नंबर 8 पर मृत मिले एक भिखारी के पास से ₹91,070 की भारी-भरकम राशि बरामद हुई है। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और उसकी पहचान के लिए आसपास के जिलों के पुलिस थानों में फोटो भेजे गए हैं।

जंक्शन पर स्टॉल चलाने वालों ने बताया कि यह व्यक्ति प्रतिदिन यात्रियों से पैसे मांगकर अपना गुजारा करता था, लेकिन सोमवार को अचानक उसकी मृत्यु हो गई। जब उपनिरीक्षक शिवपाल सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक के सामान की तलाशी ली, तो सभी दंग रह गए। उसकी एक पुरानी थैली से नोटों के बंडल और सिक्के मिले, जिन्हें गिनने पर कुल ₹91,070 की रकम निकली।

बैंक की पर्ची और मोबाइल फोन भी बरामद

प्लेटफार्म पर काम करने वाले लोगों ने बताया कि लगभग 65 वर्षीय यह वृद्ध काफी समय से जंक्शन पर रह रहा था और यात्रियों से भीख मांगता था। उपनिरीक्षक ने बताया कि मृतक के झोले से ₹91,070 नकद के अलावा, वृंदावन स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक विड्रॉल पर्ची भी मिली है। इस पर्ची पर सिर्फ खाता संख्या और अंग्रेजी में ‘हरिदास देवनाथ’ नाम लिखा था। साथ ही, एक की-पैड वाला मोबाइल फोन भी मिला, जिसमें कोई सिम नहीं थी।

पानीघाट, दुर्गानगर का निकला पता, पहचान के प्रयास जारी

विड्रॉल पर्ची के आधार पर जीआरपी ने वृंदावन की पंजाब नेशनल बैंक से संपर्क किया, तो खाते पर पानीघाट दुर्गानगर का पता निकला। पुलिसकर्मियों ने पानीघाट पहुंचकर मृतक का फोटो दिखाकर उसकी पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास लगातार जारी हैं।

About NW-Editor

Check Also

2 साल में 23 गर्लफ्रेंड, टारगेट था 50 – छल-कपट का ‘महापाप’ मथुरा में बेनकाब

मथुरा: मथुरा शहर के कोतवाली इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां इमरान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *