Breaking News

प्रेमी संग फरार तीन बच्चों की मां थाने पहुंची: बोली– “मेरे गहने दिलवा दो साहब!”

 

औरैया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां अपनी सास के जेवर लेकर फरार हो गई है. पीड़ित पति ने एक युवक पर पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है. उसने थाने में तहरीर देकर मामले की जांच कर पत्नी को खोज कर लाने की मांग की है. इस घटना की पूरे गांव में खूब चर्चा हो रही है. पत्नी के घर छोड़कर जाने के बाद ही पति और उसके बच्चे काफी परेशान हैं. औरैया जिले के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के हमीरपुर रूरू गांव के रहने वाले एक युवक ने सोमवार को थाने में तहरीर देकर पास के गांव गोपियापुर के रहने वाले एक युवक पर पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है. साथ ही उसने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी जाते समय घर में रखे बक्से से अपनी सास के कीमती जेवरात भी साथ ले गई.

पीड़ित युवक का कहना है कि उसकी पत्नी तीन नाबालिग बच्चों की मां है, और उसके अचानक लापता हो जाने से बच्चे बेसहारा हो गए हैं. युवक तीनों बच्चों को साथ लेकर थाने पहुंचा और पुलिस से अपील की कि उसकी पत्नी को खोज कर बच्चों से मिलवाया जाए. पीड़ित ने आरोपी युवक के अलावा उसके पांच परिजनों पर भी संदेह जताया है. उसका कहना है कि यह लोग जेवर हड़पने की नीयत से पत्नी के साथ कोई अनहोनी भी कर सकते हैं. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी जीतमल चौधरी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हुई है. मामले की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. सास पुलिस से गहने दिलाने की मांग कर रही है. पत्नी के छोड़कर जाने के बाद से ही पीड़ित पति और उसके बच्चे काफी परेशान है. वह मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पत्नी को जल्द लाने की मांग कर रहा है. इस पूरी घटना की गांव में खूब चर्चा हो रही है.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *