व्यूरो संजीव शर्मा
इटावा। नवांगतुक जिला अधिकारी शुभ्रांत शुक्ला का जनपद इटावा की पावन धरती पर राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष के के त्रिपाठी के नेतृत्व में संगठन के सभी सम्मानित पदाधिकारी गणों व सदस्यों ने जिलाधिकारी महोदय शिष्टाचार भेंट करते हुए पुष्प गुच्छ तथा प्रतीक चिन्ह देकर के जिलाधिकारी कार्यालय में भव्य स्वागत किया। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन को जो भी जरूरत होगी समय से पूरी करेगें आपने यह भी कहां कि सामाजिक कार्य के लिए जनपद को आवश्यकता होगी तो हम आपकी सेवाएं भी अवश्य लेंगे, संगठन के जिलाध्यक्ष वा उनके सभी सदस्यों ने जनहित के कार्यो के लिए खुले दिल से समर्थन देने को कहां। जिलाध्यक्ष केके त्रिपाठी ने जिलाधिकारी से डॉ०हरिशंकर पटेल “समाज सेवी” का परिचय कराते हुए कहां कि जब भी मेरे संगठन की जरूरत होती है तो पटेल जी पूरे मनोयोग से हमारे साथ खडे रहते है। नवांगतुक जिला अधिकारी शुभ्रांत शुक्ला जी के स्वागत सम्मान और शिष्टाचार भेंट के समय वरिष्ठ सैनिक रणवीर राजावत जागेन्द्र सिंह रणवीर सिंह चौहान सुनील तिवारी , राजेश तिवारी , प्रदीप पाठक , सर्वेश यादव , राजबहादुर सिंह , विमलेश श्रीवास्तव , डीके दुबे ,आदीराम राजपूत – एडवोकेट आदि पूर्व सैनिक साथ में मौजूद रहे।