Breaking News

MP में बुज़ुर्ग महिला का दर्द: 12 बार चोरी, टूटे ताले गवाही दे रहे बेबसी की

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में जनसुनवाई में अक्सर लोग अपनी रोजमर्रा की समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं, लेकिन इस बार एक अनोखी शिकायत ने सभी को चौंका दिया. जिले के दूध डेयरी इलाके की रहने वाली बुजुर्ग महिला पार्वती बाई दर्जनभर ताले लेकर जनसुनवाई में पहुंचीं और अधिकारियों को अपनी पीड़ा सुनाई. पीड़िता के मुताबिक, जब वो काम से घर से बाहर जाती हैं तो कोई उनके घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देता है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी चोरी की घटना हुई है.

पार्वती बाई ने अपनी शिकायत में लिखा कि वह फेरी लगाकर और भीख मांगकर जीवनयापन करती हैं. रोजाना जब वह घर में ताला लगाकर जाती हैं, तभी कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर के ताले तोड़ देता है और घर से सामान चुरा ले जाता है. हाल ही में चोर ने उनके घर से 2000 रुपए नगद और छत पर रखी करीब 500 ईंटें चोरी कर लीं. महिला ने बताया कि इससे पहले भी कई बार उनके घर के ताले तोड़े गए हैं और भीख मांगकर इकट्ठे किए पैसे सहित आटा और अन्य सामान चोरी हो चुका है.

कलेक्टर कार्यालय से महज 300 मीटर की दूरी पर रहने वाली पार्वती बाई की यह शिकायत सुनकर प्रशासनिक अधिकारी भी हैरान रह गए. जनसुनवाई में उपस्थित लोगों के बीच बुजुर्ग महिला द्वारा दर्जनभर टूटे ताले दिखाना चर्चा का विषय बना रहा. महिला ने कहा कि उसकी गरीबी की हालत का फायदा उठाकर चोर आए दिन उसका नुकसान कर रहे हैं.

पीड़ित बुजुर्ग महिला पार्वती बाई ने उम्मीद जताई है कि जनसुनवाई के दौरान की गई शिकायत के बाद उसे न्याय मिलेगा. पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरों को जल्द पकड़ लेगी. हालांकि, सवाल यह भी है कि कलेक्टर कार्यालय के पास बसे इस इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को चोर कैसे अंजाम दे रहे हैं. उनके मन में क्या पुलिस और कानून का डर नहीं है.

About NW-Editor

Check Also

”भाई ने बहन के बर्थडे के चाकू से की हत्या, पुलिस भी रह गई हैरान”

 मध्य प्रदेश के गुना में एक चौंकानी वाली घटना सामने आई है। 21 वर्षीय युवक ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *