मध्य प्रदेश के हरदा जिले में जनसुनवाई में अक्सर लोग अपनी रोजमर्रा की समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं, लेकिन इस बार एक अनोखी शिकायत ने सभी को चौंका दिया. जिले के दूध डेयरी इलाके की रहने वाली बुजुर्ग महिला पार्वती बाई दर्जनभर ताले लेकर जनसुनवाई में पहुंचीं और अधिकारियों को अपनी पीड़ा सुनाई. पीड़िता के मुताबिक, जब वो काम से घर से बाहर जाती हैं तो कोई उनके घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देता है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी चोरी की घटना हुई है.
पार्वती बाई ने अपनी शिकायत में लिखा कि वह फेरी लगाकर और भीख मांगकर जीवनयापन करती हैं. रोजाना जब वह घर में ताला लगाकर जाती हैं, तभी कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर के ताले तोड़ देता है और घर से सामान चुरा ले जाता है. हाल ही में चोर ने उनके घर से 2000 रुपए नगद और छत पर रखी करीब 500 ईंटें चोरी कर लीं. महिला ने बताया कि इससे पहले भी कई बार उनके घर के ताले तोड़े गए हैं और भीख मांगकर इकट्ठे किए पैसे सहित आटा और अन्य सामान चोरी हो चुका है.