लम्बित मांगों को लेकर राजस्व अमीन संघ धरना देकर बुलंद की आवाज

फतेहपुर। लम्बित मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ ने धरना प्रदर्शन कर आवाज बुलंद कर मुख्य सचिव के नाम सम्बोधित ज्ञापन को जिलाधिकारी को सौंपकर समस्या के निस्तारण किये जाने की मांग किया।
मंगलवार को नहर कालोनी प्रांगण मे उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ के बैनर तले अध्यक्ष शिवकरन सिंह चैहान की अगुवाई मे लम्बित मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। धरना के पश्चात सभी कर्मचारी एक साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां जिलाधिकारी के माध्यम से राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। भेजे गये ज्ञापन मे अवगत कराया कि शासन को बार-बार संगठन की ओर वेतन, प्रोन्नति व अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया है परन्तु कर्मचारियों की दिक्कतों पर सरकार गंभीर नही है। जिलाध्यक्ष शिवकरन चैहान ने कहा कि समायिक सेवाओं को जोड़कर सेवा व अन्य लाभ दिलाये जाने, पात्र संवर्गीय सदस्यों को पात्रता तिथि से द्वितीय प्रोन्नति, पूर्व की भांति नायब तहसीलदार के पद पर बहाली, शैक्षिक योग्यता स्नातक किये जाने मोटर साईकिल भत्ता स्वीकृति, पदनाम परिवर्तित कर राजस्व संग्रह अधिकारी, उप जिलाधिकारी स्तर पर मासिक एवं जिलाधिकारी स्तर पर त्रैमासिक बैठक जैसी मांगे शामिल रही। इस मौके पर योगेन्द्र कुमार द्विवेदी, शीतला मिश्रा, सुनील शुक्ला, सूरजपाल सिंह, गोरेलाल, गजराज आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.