Breaking News

“गायब था, पर मरा नहीं लगा: ग्लेशियर से मिला 28 साल पुराना शव, हालत देख दंग रह गई पुलिस”

पाकिस्तान: पाकिस्तान में 28 साल से जिस युवक को दिन रात ढूंढ जा रहा था उसका शव ग्लेशियर में मिला है. खास बात ये है कि 28 साल बाद ही शव पूरी तरह सुरक्षित है और कपड़ों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. पुलिस के मुताबिक यह व्यक्ति एक बर्फीले तूफान के दौरान ग्लेशियर की दरार में गिरकर गायब हो गया था, तब से उसकी तलाश की जा रही थी. मामला पाकिस्तान के कोहिस्तान क्षेत्र का है, यहां लेडी वैली में ग्लेशियर पिघलने से बर्फ काफी कम हो गई है. इसीलिए यहां पर चरवाहे जाने लगे हैं. ऐसे ही एक चरवाहे को यहां शव दिखा तो उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस को शव के पास से एक पहचान पत्र मिला है, इसी के आधार पर शव की पहचान नसीरुद्दीन के तौर पर की गई है जो 28 साल पहले गायब हो गया था. पुलिस के मुताबिक 1997 जून में यहां एक बड़ा बर्फीला तूफान आया था, उसी वक्त नसीरुद्दीन गायब हुआ था.

स्थानीय लोगों से इसकी और जानकारी जुटाई जा रही: शव को खोजने वाले चरवाहे उमर खान के हवाले से बीबीसी ने लिखा है कि शव पूरी तरह सुरक्षित था और कपड़े भी. उमर खान के मुताबिक पुलिस ने नसीरुद्दीन का शव होने की पुष्टि की है. स्थानीय लोगों से इसकी और जानकारी जुटाई जा रही है. पता चला है कि नसीरुद्दीन की पत्नी दो दो बच्चे भी हैं, जिस दिन वह लापता हुआथा उस दिन वह अपने भाई के साथ घोड़े पर सवार होकर यात्रा कर रहा था. पुलिस ने ये भी दावा किया कि दोनों को पारिवारिक कलह की वजह से अपना घर छोड़ना पड़ा था. नसीरुद्दीन के भाई कथिरुद्दीन के मुताबिक 1997 जून की सुबह वह घाटी में पहुंचे दोपहर के आसपास किसी समय उनका भाई एक गुफा में चला गया, जब वह वापस नहीं लौटा, तो उसकी तलाश की और आसपास के लोगों से मदद भी मांगी, मगर भाई के बारे में कुछ पता नहीं चल सका था.

प्रमुख प्रोफेसर मुहम्मद बिलाल के मुताबिक: पाकिस्तान के इस इलाके में इस वर्ष कम बर्फबारी होने की वजह से ग्लेशियर पिघल रहे हैं. यह कई साल बाद हो रहा है. कॉमसैट्स यूनिवर्सिटी इस्लामाबाद के पर्यावरण विभाग के प्रमुख प्रोफेसर मुहम्मद बिलाल के मुताबिक ग्लेशियरों में शव नहीं गलते.जब कोई मानव शरीर ग्लेशियर में गिरता है तो ठंड उसे जमा देती है, इसीलिए न तो वह खत्म होता है और न ही उसे कोई नुकसान पहुंचता है. उनके मुताबिक ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ग्लेशियर में नमी और ऑक्सीजन की कमी की वजह से शरीर ममीकृत हो जाता है.

About NW-Editor

Check Also

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की हुई मौत, सड़ी हुई हालत में मिला शव

कराची: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का कराची, पाकिस्तान स्थित अपार्टमेंट में शव मिला है। 8 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *