रफ्तार ने छीनी मजदूर समेत दो की जिंदगी

फतेहपुर : गुरुवार को रात अलग-अलग थानान्तर्गत मार्ग दुर्घटनाओं में एक मजदूर समेत दो की मौत हो गई, जबकि सात लोग जख्मी हो गए।

बांदा जिले के मवईबुजुर्ग थाना बबई निवासी 38 वर्षीय अर¨वद पुत्र रमइया गाजीपुर क्षेत्र में स्थित एक ईट भट्ठा में ईट पथाई का काम करता था। बताते हैं कि वह रात को साइकिल से कुछ सामान लेकर भट्ठा जा रहा था तभी सामने तेज रफ्तार में आ रही बाइक उसे गाजीपुर थाने के सुल्तानपुर के समीप कुचलते हुए निकल गई। जिससे मजदूर अर¨वद की मौत हो गई। उधर ¨बदकी कोतवाली के बड़ाकुआं जहानपुर निवासी 42 वर्षीय सैय्यद राइन सब्जी आढ़ती है। वह रात को बाइक से आढ़त गया था। वहां से वापस लौटते समय मुगल रोड नहरिया के समीप सामने से आ रही बाइक सवारों विनय उमराव- मंडराव ¨बदकी, दीपक -उन्नाव कोतवाली से सीधी टक्कर हो गई। जिससे सैय्यद राइन की मौत हो गई, जबकि उक्त बाइक सवार दोनों जख्मी हो गए। घटना की सूचना पाकर बाइक से आ रहे सिपाही अंकुर रजत व सुनील बेकाबू होकर गिर गए, जिससे सिपाही अंकुर रजत को घायलावस्था में जिला चिकित्सालय भेजा गया। इसी प्रकार मलवां थाने के बरौरा मोड़ हाईवे पर बेकाबू ट्रक की टक्कर से सरिया लदा ट्रैक्टर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर चालक प्यारेलाल व एक मजदूर जख्मी हो गया। घायल चालक व मजदूर सुशील पटेल पुत्र राधेश्याम – मदारीपुर मलवां का सरिया व समर्सिबल लादकर मुरादीपुर जा रहा था। हादसा इतना भयावह था कि ट्रैक्टर ट्राली के परखच्चे उड़ गए। उधर असोथर थाने के सातोंपलिया गांव निवासी राजकिशोर अपनी दादी दुर्जी देवी को बाइक से लेकर शहर आ रहा था कि थरियांव थाने के हसवा के समीप रास्ते में एक बच्ची को बचाने के प्रयास में वह बाइक से गिर पड़ा जिससे दादी-नाती जख्मी हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.