Breaking News

आरएसएस के पथ संचलन में हजारों स्वयंसेवकों ने मिलाई कदमताल

– हिंदुओं में आत्मविष्वास और जागरूकता को बढ़ाने का प्रयास कर रहा आरएसएस

फतेहपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष में प्रवेश के अवसर पर नगर में पथ संचलन का आयोजन किया गया। संचलन आईटीआई मैदान से शुरू होकर वर्मा चौराहा, कलेक्टर गंज रेलवे स्टेशन शादीपुर चौराहा होते हुए पटेल नगर से आईटीआई पर इसका समापन हुआ। वहीं मार्ग में स्थानीय लोग, युवाओं और महिलाओं ने जगह-जगह फूल बरसाकर पथ संचलन का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रांत बौधिक प्रमुख रमेश ने कहा कि पुण्य कर्म करने वाले ही भारत भूमि पर जन्म लेते हैं। अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश की सेवा करते हैं। उन्होंने संस्कार युक्त शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने ने बताया कि 1925 से कार्यरत संघ कार्यकर्ताओं के समर्पण के बल पर निरंतर प्रगति कर रहा है और अब अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। संघ वर्तमान में समाज में पांच महत्वपूर्ण परिवर्तनों को लेकर कार्यरत है। पथसंचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। हाथ में दंड और पूर्ण गणवेश धारी स्वयंसेवक अनुशासित रूप से चलते हुए राष्ट्र एकता का संदेश दे रहे थे। मुख्य वक्ता ने बौद्धिक विकास व सामाजिक एकता पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता का संचार हो रहा है, यह पथ संचलन हिंदू समाज में आत्मविश्वास व जागरूकता को बढ़ाने का प्रतीक है। समाज को अपनी दिशा पहचानने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह संघ का वार्षिक कार्यक्रम है, जिसे उत्साह व जोश के साथ मनाया गया। उन्होंने कहा कि संघ का यह आयोजन सामाजिक एकता व सामुदायिक सशक्तिकरण का प्रतीक है, जो हिंदू समाज को अपनी जड़ों से जुड़ने व जागरूक होने का संदेश देता है। पथ संचलन यात्रा में स्वयंसेवकों ने पारंपरिक वेशभूषा में घोष वादन के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का समापन समर्पित समाज सेवा व राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ हुआ। इस अवसर पर नगर संघचालक पुरुषोत्तम, जिला सह संघचालक डॉ अशोक श्रीवास्तव, विभाग प्रचारक ऋतुराज, जिला प्रचारक अरुण, विभाग कार्यवाह ज्ञानेंद्र सिंह, सह जिला कार्यवाह सोमदेव सिंह, प्रदीप सिंह, नीरज सिंह, रमाशंकर गुप्ता, प्रांशु द्विवेदी, आदित्य पांडे, ऋषभ शुक्ला, सत्येन्द्र शुक्ला, अनुराग त्रिपाठी, उदयभान सिंह, रमेश, प्रांजल, महेश सिंह, दिनेश, प्रसून तिवारी, दुर्गा दत्त मिश्रा, अभिषेक, देवेन्द्र सिंह, दुर्बीन सिंह, शिव प्रसाद, मृदुल शुक्ला, अरुण, विवेक मिश्रा, अमित, राजेष्वर, हिमांशु, विनीत श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, अनुराग, नरेंद्र सिंह, पुनीत चौहान आदि मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

उत्तम उद्योग व्यापार मंडल ने लगाया खाद्य पंजीयन शिविर

फतेहपुर। उत्तम उद्योग व्यापार मंडल द्वारा ज्वालागंज पर खाद्य पंजीयन शिविर लगाया गया, जिसमें लगभग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *