Breaking News

दिल्ली-बेंगलुरु के 80 से ज़्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप; चौथी बार दहशत का साया

राजधानी दिल्ली: दिल्ली और बेंगलुरु में शुक्रवार सुबह 80 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली के 45 से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरा ईमेल भेजा गया। इनमें पीतमपुरा, द्वारका, पश्चिम विहार, रोहिणी, संगम विहार, समेत दूसरे इलाकों के स्कूल शामिल हैं। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फायर सर्विस की टीमें स्कूल पहुंची हैं। सावधानी के तौर पर स्कूलों को तुरंत खाली करा लिया गया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। राजधानी दिल्ली में 5 दिन के भीतर बम धमकी का यह चौथा मामला है। इससे पहले 14 जुलाई को दो, 15 जुलाई को तीन, 16 जुलाई को करीब 10 स्कूलों और दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज को धमकी मिली थी। वहीं बेंगलुरु के भी 40 स्कूलों को बम की धमकी दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता अलग-अलग स्कूलों में जाकर जांच में जुट गया है।

पांच स्कूलों को धमकियां मिली: जिसमें रोहिणी के अभिनव पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार के रिचमंड ग्लोबल स्कूल, सिविल लाइंस के सेंट जेवियर्स और रोहिणी के द सॉवरेन स्कूल शामिल हैं। यह दिल्ली में लगातार चौथा दिन है जब स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिली हैं। बुधवार को पांच स्कूलों को धमकियां मिली थीं जिनमें द्वारका का सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज का वसंत वैली, हौज खास का मदर्स इंटरनेशनल, पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट का सरदार पटेल विद्यालय शामिल हैं।

दिल्ली पुलिस के अनुसार: धमकी भरे ईमेल में लिखा था, “मैं खबरों में देखकर हंसूंगा, जब अभिभावक अपने बच्चों के क्षत-विक्षत शवों को देखने स्कूल पहुंचेंगे।” इन संदेशों ने अभिभावकों और स्कूल कर्मचारियों में भय पैदा कर दिया। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्तों और दिल्ली फायर सर्विस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। सभी स्कूलों को खाली कराया गया, और तलाशी अभियान चलाया गया। अब तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, जिससे प्रारंभिक तौर पर ये धमकियां फर्जी मानी जा रही हैं।

About NW-Editor

Check Also

दिल्ली में त्रिपुरा की छात्रा का शव मिला: आत्महत्या की आशंका, परिवार और राज्य में शोक की लहर

त्रिपुरा: 19 साल की लड़की का शव बीते दिन उसके लापता होने के लगभग एक हफ्ते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *