दिल्ली के साउथ डिस्ट्रिक्ट के मैदानगढ़ी इलाके के खरक गांव से, बुधवार सुबह एक ऐसी वारदात सामने आई जिसने पूरे गांव को हिला दिया. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया. चलिए बताते हैं पूरा मामला क्या है.खरक गांव के मकान नंबर 155 में रहने वाले इस परिवार के बारे में पड़ोसी हमेशा यही कहते थे कि परिवार बिल्कुल साधारण और शांत है. प्रेम सिंह (48) एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे. पत्नी रजनी (45) गृहिणी थीं और बड़ा बेटा ऋतिक (24) पढ़ाई के साथ नौकरी की तलाश में था. लेकिन बुधवार की सुबह जब पुलिस को फोन आया कि इस घर में कुछ बड़ा हुआ है, तो वहां का नजारा किसी खौफनाक फिल्म से कम नहीं था.
ग्राउंड फ्लोर पर प्रेम सिंह और ऋतिक की लाशें खून से लथपथ पड़ी थीं. दोनों की गर्दनें तेज धारदार हथियार से बुरी तरह काटी गई थीं. पहली मंजिल पर मां रजनी का शव मिला, उनके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था और गले पर गहरे घाव थे. खून हर जगह फैला हुआ था और पास ही खून से सना चाकू पड़ा मिला.
घर में चार लोग रहते थे, लेकिन तीन की हत्या हो चुकी थी और चौथा सिद्धार्थ (22) कहीं दिखाई नहीं दिया. पुलिस को तुरंत शक हुआ कि ये वारदात उसी ने की है. घर से पुलिस को सिद्धार्थ का इलाज का पर्चा और नींद की दवाइयां भी मिलीं. जानकारी के अनुसार, वह पिछले 12 सालों से मानसिक बीमारी का इलाज करा रहा था और अक्सर गुस्से में परिजनों से झगड़ा करता था. कई पड़ोसियों ने बताया कि वह नशे का भी आदी था.