– 22500 रूपए नकली व डेढ़ लाख की असली करेंसी बरामद
– पुलिस टीम की गिरफ्त में शातिर अभियुक्त।
फतेहपुर। जिले में नकली नोटों का कारोबार करने वालों के विरूद्ध जिले पुलिस लगातार अभियान चला रही है। खागा कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बार फिर पनिहा बाबा के समीप से तीन शातिरों को जाली व असली करेंसी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 22500 रूपए नकली व डेढ़ लाख रूपए की असली करेंसी बरामद की है। तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं मंे कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। खागा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी विनोद कुमार यादव, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक तारा सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम कोतवाली में पंजीकृत मुकदमें से संबंधित वांछित अभियुक्तों की तलाश में लगी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने पनिहा बाबा के समीप से नकली नोट चलाने वाले उस्मान पुत्र अबरार अहमद निवासी जहांगीरनगर गहुरे थाना खखरेरू, परवेज सिद्दीकी पुत्र आबिद हसन निवासी अमांव थाना खागा व गुफरान पुत्र रहीस निवासी चूहा पीरन थाना कड़ाधाम जिला कौशांबी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल श्री सिंह ने बताया कि अभियुक्त परवेज ने बीस जून को 22500 रूपए पांच-पांच सौ के 45 जाली नोट को जनसेवा केन्द्र में जमा कराने के लिए दिया गया था। जो एचडीएफसी बैंक की शाखा में जब्त किया गया है। जिसे कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होने बताया कि अभियुक्त परवेज द्वारा संगठित रूप से गिरोह चलाकर जनपद महाराजगंज से जाली नोटों की खेप लाकर अपने गिरोह के सदस्यों को बिक्री कर उनसे असली नोट लेकर दिए जाते हैं। जाली नोटों की बिक्री का डेढ़ लाख रूपए भी अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद किया गया है। बरामद माल व अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए रवाना किया गया। इस गिरोह के तीन सदस्य सात जुलाई को भी जेल भेजे गए थे।
