दिवाली और छठ के चलते इन दिनों ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसी बीच महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक चलती ट्रेन से तीन युवक गिर गए. इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दिवाली से पहले ये दर्दनाक हादसा मुंबई से बिहार जा रही ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के साथ हुआ.
ये घटना कर्मभूमि एक्सप्रेस में हुआ, जो मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बिहार के रक्सौल जा रही थी. बताया जा रहा है कि कर्मभूमि एक्सप्रेस शनिवार को रात के करीब साढ़े 8 बजे नासिक रोड स्टेशन पर बिना रुके आगे बढ़ गई. इसी दौरान जब ट्रेन जेल रोड के हनुमान मंदिर के पास ढिकले नगर इलाके में पहुंची तो पता चला कि तीन युवक ट्रेन से नीचे गिर गए हैं. ओढा के स्टेशन मैनेजर ने नासिक रोड रेल प्रशासन को ये जानकारी दी.
News Wani
