फतेहपुर। भारत सरकार की वयोश्री योजना के अंतर्गत ग्राम मिर्जापुर भिटारी में लगभग एक सैकड़ा दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों को लाभान्वित किया गया। भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी और भाजपा नेता संतोष तिवारी ने साइकिल और उपकरण वितरित किए। कार्यक्रम में 3 लोगों को बैटरी वाली स्वचालित साइकिल, 10 ट्राई साइकिल, 25 लोगों को कान की मशीन और अन्य लोगों को छड़ी, वॉकर और अन्य उपकरण वितरित किए गए। बताया कि वयोश्री योजना का उद्देश्य 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त सहायक उपकरण प्रदान करना है, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार हो सके। कार्यक्रम में सभी लाभार्थियों को एक-एक वृक्ष देकर वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा, भाजपा मंडल महामंत्री श्रीकांत अवस्थी, ग्राम प्रधान मनोज, भोलाशंकर द्विवेदी, सरजू पासवान, राजेश लोधी, अमित अग्निहोत्री, शिवकुमार, अश्विनी, विकास आदि उपस्थित रहे।