Breaking News

परिवहन एवं यातायात विभाग ने अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध चलाया अभियान

-105 वाहनों किया चालान एवं 13 नो पार्किंग वाहनों के किए चालान

बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा0 ,पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल के निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज,ए आरटीओ प्रशासन शंकर जी सिंह,सीओ यातायात श्री के. के. त्रिपाठी, पीटीओ रामसुमेर यादव,यातायात प्रभारी संजय मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे यातायात सुरक्षा अभियान के तहत बाबूलाल चौराहे बांदा में परिवहन विभाग,यातायात,पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से डग्गामार वाहनों, बसों,दोपहिया वाहनों पर हेलमेट ना लगाना, ट्रिपल सवारी, मोबाइल ईयर फोन पर बात करना,चार पहिया वाहनों पर शीट बेल्ट का प्रयोग ना करना, चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म का चढ़ा होना, नो पार्किंग पर वाहनों का खड़ा होना आदि सभी यातायात सुरक्षा के साधनों, मानकों का प्रयोग न किए जाने के तहत सघन अभियान चलाकर पीटीओ राम सुमेर यादव, यातायात प्रभारी संजय मिश्रा ने 105 वाहनों का चालान किया और 13 नो पार्किंग पर खड़े वाहनों के चालान किये।
जिलाधिकारी महोदया श्री मति जे०रीभाoके द्वारा जनपद बांदा में यातायात सुरक्षा को लेकर संबंधित विभागों को दिए थे निर्देश की बांदा जनपद पर कोई भी वहां अनाधिकृत रूप से संचालित नहीं होने चाहिए वहीं बांदा जनपद में यातायात व्यवस्था व सड़क सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए बांदा पुलिस द्वारा 26 मई 2025 से 04 जून 2025 तक सभी ई रिक्शा वाहनों के सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है आज यातायात बूथ बाबूलाल चौराहे मैदान प्रांगण में आज दोपहर तक 50 से अधिक ई रिक्शा वाहनों के सत्यापन यातायात टीम के द्वारा किए गए जिसमें यातायात प्रभारी संजय मिश्रा,उप निरीक्षक यातायात त्रिलोकी नाथ पांडे सहित संबंधित विभागीय लोग मौजूद रहे इसी अनुपालन में प्रतिदिन प्रशासन द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है परिवहन,यातायात, पुलिस विभाग आप सभी वाहन चालकों से अपील करता है कि यातायात नियमों का पालन करें बिना उचित दस्तावेज,फिटनेस,बीमा, रजिस्ट्रेशन ,के वाहनों का संचालन कदापि ना करे। वहीं शहर में संचालित ई रिक्शा संचालकों से अपील है कि वह अपने ई रिक्शे का रजिस्ट्रेशन और आधार कार्ड की प्रति लाकर के निर्धारित स्थान पर आसानी से सत्यापन करा लें और किसी प्रकार की असुविधा से बचें। स्वयं जागरूक हो और लोगों को भी जागरूक करने का कार्य करें ताकि किसी को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

About NW-Editor

Check Also

तमंचा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

  बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *