असोथर (फतेहपुर) : असोथर थाने के सामने सोमवार की शाम बांदा से विजईपुर गिट्टी लादकर तेज रफ्तार में जा रहे ट्रक ने साइकिल सवारों को कुचल दिया। जिससे मासूम भाई-बहन की मौके पर ही कुचलकर हृदय विदारक मौत हो गई, जबकि साइकिल सवार पड़ोसी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाकाई पुलिस ने फौरन ट्रक चालक को पकड़कर घायल को नजदीक के अस्पताल भेजा। हादसे को देखकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई, लेकिन सीओ व एसओ के आ जाने से जाम नहीं लग सका।
असोथर थाने के प्रेममऊ कटरा गांव निवासिनी फूलदुलारी पत्नी रायचंद्र पासवान अपने दो बच्चों पारुल (8 वर्ष) व मनीष कुमार (4 वर्ष) के साथ मायके बलईपुर थाना थरियांव गई थी। सोमवार की शाम वह अपने गांव आने के लिए टेंपो में सवार हुई। उसके बाद असोथर कस्बा में टेंपो से उतर गई और बच्चों को लेकर पैदल आ रही थी। बताते हैं कि रास्ते में साइकिल सवार पड़ोसी बच्चीलाल मिल गया, जिस पर पड़ोसी ने दोनों बच्चों को साइकिल में बैठा लिया, जबकि बच्चों की मां पैदल चल रही थी। असोथर थाने के सामने पहुंचते ही सामने से तेज रफ्तार में आ रहे दस टायरा ट्रक ने साइकिल सवारों को कुचल डाला, जिससे मासूम पारुल व मनीष कुमार की मौके पर कुचलकर मौत हो गई और साइकिल चालक बच्चीलाल जख्मी हो गया। घटना की खबर पाकर सीओ एसपी मलिक व एसओ राजेश मौर्य मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। एसओ का कहना था कि दस टायरा ट्रक को मय चालक पकड़ लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।