फतेहपुर : परदेस से कमाकर लौट रहे दो युवकों को शातिर दिमाग जहरखुरानों ने लूटकर सड़क के किनारे फेंक दिया। रात पहर फेंके गए युवकों की जानकारी सुबह पहर हुई तो आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
असोथर थाने के धर्मपुर गांव निवासी सज्जन (20) पुत्र राम सरन और गाजीपुर थाने के गांव सेमरांव निवासी फूलचंद्र (21) पुत्र सुरेश कुमार छह माह पूर्व सूरत कमाने गए थे। सूरत की एक साड़ी फैक्ट्री में छपाई का काम करते थे। होली त्योहार पर वह सूरत से लौट रहे थे। अस्पताल में भर्ती जहरखुरानी के युवकों ने बताया कि रेलवे स्टेशन में उतरने के बाद वह गांव जाने के लिए मंगलवार की शाम वाहन की तलाश कर रहे थे तभी एक बोलेरो आकर रुकी। ड्राइवर ने चलने की बात पूछी तो हमने गांव जाने की इच्छा जाहिर कर दी। 20 रुपये किराए पर सवार होकर चल दिए तो चंद कदम आगे एक व्यक्ति ने हाथ दिया और बोलेरो में बैठ गया। गांव के रास्ते के बजाए दूसरे रास्ते में जाने की बात पर डराने धमकाने लगे। दबाव में बिस्किट और पानी पिलाया, जिसके बाद उन लोगों को होश नहीं रहा। दोनों युवकों को जहरखुरानों ने लूटकर गाजीपुर थाने के औगासी रोड के नरौली गांव के पास फेंक दिया। जिला अस्पताल में भर्ती युवकों ने बताया कि दोनों के पास सात-सात हजार रुपए, मोबाइल थे और बैगों में कपड़े थे जिन्हें लूट लिया गया है। गाजीपुर एसओ ने बताया कि उन्हें अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।