US में नए माफिया की शुरुआत, मुस्लिम अमेरिकियों के पास डरने की बहुत वजहें- मीडिया
इंटरनेशनल डेस्क. डोनाल्ड ट्रम्प अब अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बन गए हैं। प्रेसिडेंट बनते ही ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स 1 करोड़ 40 लाख हो गए हैं। रूस, जापान और भारत के राष्ट्रप्रमुखों ने उनके साथ काम करने की इच्छा जताई। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मीडिया अब भी उनके साथ अमेरिका और पूरी दुनिया के भविष्य को लेकर आशंकाओं में है। न्यूयार्क पोस्ट ने इसे अमेरिका में नए माफिया की शुरुआत बताया है। वहीं, पाकिस्तान के अखबार द डॉन की रिपोर्ट में मुस्लिम अमेरिकियों के लिए इसे चिंतित करने वाला बताया।प्रेसिडेंट बनते ही सोशल मीडिया पर बढ़े फॉलोअर्स…
भारत ट्रम्प की अगुवाई वाले अमेरिका के साथ काम करने को तैयार है। दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे। हर तरह से सहयोग करेंगे।
– नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री भारत
ओबामा के दूसरे कार्यकाल में अमेरिका-रूस के संबंध काफी बिगड़ गए थे। ट्रम्प के आने के बाद उम्मीद है कि संबंध मधुर होंगे।
– दिमित्रि मेदवेदेव, प्रधानमंत्री, रूस
राष्ट्रपति ट्रम्प अपनी महान सफलता पर मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करिए। जापान अमेरिका के नए राष्ट्रपति के साथ मजबूती से काम करेंगे।
– शिंजो आबे, प्रधानमंत्री, जापान
ट्रम्प प्रशासन को यूरोप के प्रति अपनी नीति साफ करनी चाहिए। हम लोकतंत्र, कानून की सत्ता और मानवाधिकारों के लिए लड़ रहे हैं।
– उर्सुला फॉन डेय लायन, रक्षा मंत्री, जर्मनी