वाशिंगटन: भारत ने पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में हो रहे भारतीयों पर हमलों की कड़ी निंदा की है. अमेरिका में पनप रहे इस नफरत के अपराध पर भारत ने चिंता जताते हुए अमेरिका प्रशासन से इस मुद्दे पर गंभीर कदम उठाने की मांग की है. हालांकि, अमेरिकी प्रशासन ने भी इन घटनाओं पर दुख प्रकट करते हुए पीड़ितों को जल्द ही न्याय दिलाने का भरोसा जताया है.
अमेरिकी दूतावास की प्रभारी मेरीके लॉस कार्लसन ने ट्वीट कर कहा, “वाशिंगटन में गोलीबारी से दुखी हूं. हम पीड़ित के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. जैसा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा है, हम ‘सभी तरह की नफरत व बुराई’ की निंदा करते हैं.”
उधर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतीयों पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इन घटनाओं पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि वे पीड़ित परिवारों के संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव मदद दिलाने की कोशिश कर रही हैं.
Our Consulate in New York has spoken to the father of the deceased in Massachusetts. He says this is a personal family tragedy. https://t.co/6XVXcGMZTX
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 5, 2017
शुक्रवार रात को 39 वर्षीय सिख पर हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गए. उसकी बांह में गोली लगी. अमेरिका में पिछले 10 दिनों में भारतीय मूल के शख्स पर यह तीसरा हमला था.
इससे पहले गुरुवार को दक्षिण कैरोलिना के लैंकेस्टर में भी एक नस्लीय हमले में हरनीश पटेल की हत्या कर दी गई थी. एक किराना स्टोर के मालिक हरनीश पटेल अपने घर के सामने मृत मिले थे और उन्हें गोलियां लगी थीं.
लैंकेस्टर काउंटी के प्रशासन का कहना है कि स्थानीय प्रशासन जांच कर रहा है और वे उनके संपर्क में हैं. काउंटी के प्रशासन ने कहा है कि स्टोर के मालिक की हत्या शायद घृणाजनित अपराध नहीं है.
इसके अलावा 22 फरवरी को कंसास के ओलेथ में हुए नस्लीय हमले में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की मौत हो गई थी. कंसास हमले में आलोक मदासानी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.