Breaking News

एनएचएआई के नाले की जल निकासी ठप्प, सर्विस रोड पर पानी

– सर्विस रोड पर जलभराव ने खोली एनएचएआई की पोल
– पूर्व में की गई शिकायत पर भी नहीं जागा विभाग
एनएचएआई के नाले से सर्विस रोड पर बहता पानी।
चौडगरा, फतेहपुर। एनएचएआई की सर्विस रोड पर जलभराव ने आमजन की परेशानियों को बढ़ा दिया है। बारिश के बाद पानी भरने से स्कूल जाने वाले बच्चों, दुकानदारों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को आवागमन करने के कठिनाई आती है।
कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे के रेवाड़ी चौराहे सर्विस रोड पर जलभराव ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी है। हाल ही में हुई बारिश के बाद सर्विस रोड पर पानी भर गया है, जिससे हजारों लोगों को रोजाना आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेवाड़ी अंडरपास और मलवां से रेवाड़ी जाने वाली सर्विस रोड पर पानी महीनों से भरा हुआ है। गंदा पानी भरा होने भयंकर दुर्गंध आती है जिससे लोगों को बीमार होने की आशंका बनी हुई है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला सोशल मीडिया प्रमुख अजीत कुमार सैनी ने जिलाधिकारी और एसडीएम को पत्र लिख कर सर्विस रोड पर भर रहे गंदे पानी को निकलवाए जाने एवं साथ एनएचएआई द्वारा बनवाए गए अधनिर्मित नाले को पूर्ण करवाए जाने की मांग किया। शिकायतकर्ता अजीत कुमार सैनी ने बताया कि एनएचआई और सम्बंधित विभागों की लापरवाही के कारण सर्विस रोड किनारे बने नालों की सफाई नहीं हो रही है और जलनिकासी पूरी तरह बाधित हो गई है सबसे अधिक दिक्कत स्कूल जाने वाले बच्चों, दुकानदारों और दफ्तर आन जाने वाले कर्मचारियों को हो रही है। बारिश होते ही सर्विस रोड कीचड़ और गंदे पानी से लबालब हो जाती है जिससे बाइक और साइकिल सवाल अक्सर फिसलकर गिर जाते है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर के अधिकारियों के द्वारा समस्या का समाधान न कराया गया तो मामला लखनऊ तक पहुंचाएंगे।

About NW-Editor

Check Also

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

– पीएम, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन – कलेक्ट्रेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *