टेलीविजन अभिनेता आशीष कपूर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्हें 24 वर्षीय महिला के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के सिलसिले में पिछले हफ़्ते पुणे से गिरफ्तार किए गया था। मामले की जांच कर रही टीम ने कोर्ट में बताया कि उन्हें अभी तक महिला का मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है, जिसके बारे में उनका दावा है कि वह हमले के दौरान छीन लिया गया था। इसके साथ ही आरोपियों के उपकरण भी बरामद नहीं हुए हैं।
हमले के आरोपों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई: बता दें गुरुग्राम में रहने वाली महिला की शिकायत के अनुसार उसे 10 अगस्त को दिल्ली के सिविल लाइंस में एक हाउस पार्टी में आमंत्रित किया गया था। उसने आरोप लगाया कि आशीष कपूर और उसके दोस्त उसे जबरन शौचालय में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया। उसने यह भी दावा किया कि पार्टी में मौजूद एक महिला ने उसके साथ मारपीट की और वीडियो लीक करने की धमकी दी। महिला ने कहा कि घटना के बाद उसका फोन छीन लिया गया। 11 अगस्त को सामूहिक बलात्कार और हमले के आरोपों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई। आशीष कपूर को इस मामले में मुख्य अपराधी बताया गया।