पीएनबी घोटाले के खिलाफ मुंह मे काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया युवक कांगे्रसी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार को घोटालेबाज करार दिया

फतेहपुर। पंजाब नेशनल बैंक के बाहर पीएनबी घोटाले के खिलाफ बुधवार को युवा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मंुह मे काली पट्टी बांधकर मौन विरोध प्रदर्शन किया और प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आम जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने वालों को संरक्षण दिये जाने का आरोप लगाया।
बुधवार को जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी की अगुवाई मे कार्यकर्ताओं ने पंजाब नेशनल बैंक के बाहर पीएनबी घोटाले के खिलाफ मुंह मे काली पट्टी बांधकर कई घंटों तक मौन प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के पश्चात जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि जब मोदी पीएम बने थे तो उन्होनें कहा था कि वह चैकीदार बनकर देश की रक्षा करेगें। उसके बाद भी घोटाले बाज देश की आम जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा करोड़ों का चूना लगाकर देश से आराम से भाग जाते हैं। श्री तिवारी ने कहा कि देश मे आज भी किसान जान देने को मजबूर है। करोड़ो बेरोजगार युवा भी नौकरी की तलाश मे जगह-जगह भटक रहे हैं और देश को करोड़ों रूपये का चूना लगाकर नीरव मोदी जैसे घोटाले बाज आराम से देश छोड़कर चले जाते हैं और सरकार हांथ पर हांथ रखकर बैठी रहती है। युवक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का यह भी आरोप लगाया कि देश के चैकीदार बनकर सेवा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संरक्षण मे घोटाले बाज आम जनता का पैसा बड़ी आसानी से लेकर देश से भाग जाते हैं जिससे गरीबों की स्थित दिन प्रतिदिन बस से बत्तर होती जा रही है। उन्होनें कहा कि इस सरकार ने युवा बेरोजगारों के लिए नौकरी देने का वादा किया था लेकिन नौकरी तो नही दी बल्कि पढ़े लिखे बेरोजगार युवकों को पकौड़ा बेचने की सलाह जरूर दे रही है। इस मौके पर अब्दुल रज्जाक, मोहसिन खाॅन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.