Breaking News

₹500 के नोट बने खतरे की घंटी, सरकार ने दी बड़ी चेतावनी!

 

नई दिल्ली: देशभर में 500 रुपये के नकली नोटों के बढ़ते प्रसार को देखते हुए गृह मंत्रालय ने ‘हाई अलर्ट’ जारी किया है। मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि नकली नोटों की छपाई और गुणवत्ता इतनी उन्नत हो चुकी है कि वे आम लोगों को असली जैसे प्रतीत हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, बाजार में पाए गए नकली नोटों में महात्मा गांधी की तस्वीर, रजिस्टर पैटर्न, और अन्य प्रमुख डिजाइन ऐसे तरीके से छापे गए हैं कि वे पहली नजर में असली नोट जैसे ही दिखते हैं। यही कारण है कि नकली नोट पहचानना आम जनता के लिए मुश्किल साबित हो रहा है।

गृह मंत्रालय ने जारी की चेतावनी, बताया असली और नकली नोट में फर्क

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, असली 500 रुपये के नोटों में ये खास सुरक्षा फीचर्स होते हैं:

सुरक्षा धागा (Security Thread)
जल चिन्ह (Watermark) – महात्मा गांधी की छवि
माइक्रोटेक्स्ट (Microtext) – जिसमें ‘RBI’ और ‘500’ अंकित होता है
रंग बदलने वाली स्याही (Color-changing Ink) – जो हरे से नीले रंग में बदलती है

हालांकि नकली नोटों में इन फीचर्स की नकल इतनी सटीक की गई है कि इन्हें नगद लेनदेन के समय पकड़ना मुश्किल हो रहा है। गृह मंत्रालय ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को नकली नोट की आशंका हो, तो वह तुरंत नजदीकी बैंक या पुलिस को सूचित करें। नकली नोट को चलाने की कोशिश करना अपराध की श्रेणी में आता है, जिसके लिए सख्त सजा का प्रावधान है।

उत्तर भारत में सबसे ज्यादा नकली नोट बरामद

वर्ष 2024 के दौरान उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से ₹6.25 करोड़ से अधिक के नकली नोट जब्त किए गए हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि

About NW-Editor

Check Also

GST पंजीकरण पर CBIC का बड़ा फैसला, सख्त गाइडलाइंस जारी

  नई दिल्ली/फ़र्रूख़ाबाद। केंद्र सरकार ने जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *