Breaking News

गलत ट्रेन में चढ़ी महिला की उतरते ही मौत

 

आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मान्यम में एक महिला की रेलवे ट्रैक पार करते समय मौत हो गई. महिला गलत ट्रेन में चढ़ गई थी, इसलिए वह ट्रेन से उतरकर अपनी ट्रेन में जा रही थी. तभी दूसरी ट्रेन आ गई और उन्हें टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. तीन महीने पहले ही महिला के पति की मौत हुई थी. महिला का एक 9 साल का बेटा भी है. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक महिला का नाम संतोषी था, जो पार्वतीपुरम मान्यम जिले के मक्कुवा मंडल के थोटावलासा गांव की रहने थी. संतोषी के पति की तीन महीने पहले अचानक मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद से संतोषी सदमे में थी और तब से ही बीमार रहने लगी थी. संतोषी का अस्पताल में इलाज चल रहा था. अपने बेहतर इलाज के लिए वह विशाखापत्तनम केजीएच अस्पताल गई थी, जहां से घर लौटते समय संतोषी के साथ ये हादसा हुआ और उसकी मौत हो गई. संतोषी को विशाखापट्टनम से पार्वतीपुरम जाने वाली ट्रेन में सवार होना था और अपने गांव के पास रेलवे स्टेशन पर उतरना था, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी और वह अपनी ट्रेन की बगल में खड़ी दूसरी ट्रेन में सवार हो गईं.

कुछ समय बाद जब ट्रेन रुकी तो उन्हें एहसास हुआ कि वह गलती से किसी दूसरी ट्रेन में चढ़ गई हैं. ऐसे में वह तुरंत ट्रेन से उतर गईं और ट्रैक पार कर रही थीं, तभी दूसरी तरफ से आ रही एक ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी और संतोषी की मौके पर ही मौत हो गई. संतोषी ने गलत ट्रेन से उतरने के तुरंत बाद अपनी मां को फोन किया और बताया कि वह गलती से दूसरी ट्रेन में चढ़ गई थी. इसलिए उन्हें घर पहुंचने में देर हो जाएगी. मां से बात करने के कुछ ही देर बाद उनके साथ ये घटना हो गई. इसके बाद रेलवे स्टाफ ने तुरंत उनकी मां को फोन कर जानकारी दी. अपने पति की मौत के तीन महीने बाद संतोषी की भी मौत हो गई. ऐसे में संतोषी के बेटे और मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *