डीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़े विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारी।
फतेहपुर। हुसैनगंज नई बाजार में शिव मंदिर के समीप बने शौचालय को हटवाए जाने समेत बावनी इमली में लव जिहाद बढ़ने का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियां ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल अग्निहोत्री की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि हुसैनगंज नई बाजार स्थित शिव मंदिर से सटी तीन शौचालय बनी है। जिसका निर्माण समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुआ था। उस समय स्थानीय लोगों की आपत्तियों के बावजूद भी यह निर्माण कार्य कराया गया था। वर्तमान में यह शौचालय मंदिर की मर्यादा, स्वच्छता व श्रद्धालुओं की भावना को आहत कर रहे हैं। मंदिर एक पवित्र स्थल है जहां प्रतिदिन अनेक श्रद्धालु पूजा-पाठ करने आते हैं। मंदिर के बिल्कुल पास इस प्रकार का निर्माण धाम्रिक मर्यादा का उल्लंघन हैं और क्षेत्र के लोगों में असंतोष का कारण बन रहा है। यह भी बताया कि खजुहा स्थित बावनी इमली लव जिहाद का केन्द्र बना हुआ है। वहां प्रशासन लगाकर बिना जांच के प्रवेश पर रोक लगाई जाए, संपूर्ण नगर में अस्थाई यप से जो अतिक्रमण किया गया है उसके कारण प्रतिदिन कई घटनाएं सामने आती हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। इस मौके पर संतोष विनय, मोनू सोनी भी मौजूद रहे।

News Wani