Breaking News

लखनऊ में कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक में बांदा की समस्याओं पर हुई चर्चा।

बांदा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बतलाया गया कि मुख्य अतिथि के रूप मे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव/उत्तर प्रदेश प्रभारी मा0अविनाश पांडेय जी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अजय राय पूर्व मंत्री जी की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय कार्यालय लखनऊ में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश भर के जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनरेगा जिला कोऑर्डिनेटर एस आई आर कोऑर्डिनेटर सहित प्रदेश के महत्वपूर्ण प्रकोष्ठों के पदाधिकारी शामिल हुए।जनपद बांदा की अनेक समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी की अगुवाई में कांग्रेसियों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मिला और अपनी बात रखी मनरेगा जिला कॉर्डिनेटर रमेश चंद्र कोरी एआईसीसी ने बतलाया कि पूरे जनपद में मनरेगा से संबंधित अभियान जनता जनार्दन को जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान ने जनपद में तेजी से बढ़ रही महिला उत्पीड़न की अनेक मुद्दों पर अपनी बात रखी कांग्रेस जिला अध्यक्ष द्वारा बांदा के ऐतिहासिक राइफल क्लब खेल मैदान को बचाने के लिए समय-समय पर कांग्रेस द्वारा ज्ञापन धरना प्रदर्शन सहित अनेक मुद्दों पर अपनी बात रखी उन्होंने जोर देकर प्रदेश अध्यक्ष को आस्वस्त किया कि आगामी दिनों में माननीय श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी पूर्व मंत्री की अगुवाई में हजारों की संख्या में जनता के साथ-साथ कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता राइफल क्लब के लिए धरना प्रदर्शन में शामिल होगा और खेल के मैदान को प्रत्येक दशा में बचाने का काम कांग्रेस करेगी। समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ है कि अस्थाई रोक 20 जनवरी तक लगाई गई है लेकिन अभी तक जिला प्रशासन के पास ऐसा कोई आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं कि रायफल क्लब मैदान की नीलामी रोकी जा रही हैं, इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस आगामी ग्राम पंचायत चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरेगी ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसे प्रत्याशियों का चयन करें जो कांग्रेस में आस्था वान हो और कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित हो जिससे पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव में कांग्रेस अपना परचम लहरा सके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया किसी भी समस्या के निदान के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मुझसे किसी भी समय आकर मिल सकता है मेरे दरवाजे सदैव कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए खुले हैं इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री/पी सी सी साकेत बिहारी मिश्रा,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी/पी सी सी भगवान दीन गर्ग भी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

इंदिरा गांधी पार्क का कांग्रेसियों ने किया निरीक्षण, हालात देख जताई नाराजगी

  बांदा। कांग्रेस कमेटी की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा खांन के नेतृत्व में शहर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *