इजरायल : इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. अक्टूबर 2023 में शुरू हुई इस जंग में 50 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, बावजूद इसके इजरायल डिफेंस फोर्स लगातार गाजा में हमले कर रही है. चिकित्सा सूत्रों के मुताबिक, इजरायली सेना ने शनिवार को गाजा में फिर से हमला किया. जिसमें कम से कम 110 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. जिनमें दक्षिणी राफा में संयुक्त राज्य अमेरिका समर्थित गाजा मानवतावादी फाउंडेशन (GHF) में राशन का इंतजार कर रहे 34 लोग भी शामिल हैं.
इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं: वहीं इस हमले में जिंदा बचे लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजरायली सेना ने शनिवार को राफा के अल-शकौश इलाके में, जीएचएफ के एक कैंप से सामने फिलिस्तीनी नागरिकों पर सीधे गोलीबारी की. संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार समूहों ने इस स्थान को “मानव वधशाला” और “मौत का जाल” करार दिया है. वहीं खान यूनिस स्थित नासिर अस्पताल में हमले में बचे समीर शात ने जीएचएफ स्थल पर खून का तालाब जैसा बहने की बात कही. हमले में मारे गए लोगों को उन थैलियों में लपेटा गया जिनमें वो अपने लिए खाना लेने के लिए पहुंचे थे
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि: “वे हमें धोखा देते हैं, हमें मदद लेने आने देते हैं और उसके बाद हम पर गोलियां चला देते हैं. जैसे हम शिकारी जानवर हों. विदेशी मीडिया के मुताबिक, इजरायली सेना ने बिना किसी चेतावनी के जीएचएफ स्थल पर मौजूद लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक, जीएचएफ राफा में केवल एक सहायता केंद्र चालू रखा गया है, जिससे लाखों फिलिस्तीनियों को राशन लेने के लिए गाजा के दक्षिणी इलाके में आने को मजबूर होना पड़ता है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इजरायली सेना ने बिना किसी पूर्व चेतावनी के भूखी भीड़ को सीधे निशाना बनाया, जिससे भारी दहशत और भय का माहौल पैदा हो गया और गोलीबारी के बाद अफरा-तफरी मच गई. राशन लेने पहुंचे लोगों पर हुआ ये हमला इस बात का सबूत है कि गाजा में कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है. जहां इजरायली सेना लोगों को निशाना बनाकर हमले ना करे.