Breaking News

“प्रेम प्रसंग से नाराज़ पिता बना जल्लाद, बेटी पर 13 ताबड़तोड़ हमला”

फिरोजाबाद के गांव नगला जाट में एक पिता ने सोमवार रात कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ 13 वार कर 12वीं में पढ़ने वाली बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। वह बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था। मंगलवार सुबह खेतों में किशोरी का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका नेहा (17) का पिता इंद्रपाल अनजान बना रहा। पुलिस को गुमराह करने के लिए तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच कबूल कर लिया। रात को पुलिस ने आरोपी पिता की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।गांव निवासी इंद्रपाल की पुत्री नेहा सोमवार रात अपनी बहन और मां के साथ घर में सो रही थी। मंगलवार सुबह चार बजे मां संगीता देवी की नींद खुली तो नेहा बिस्तर पर नहीं थी। इसकी जानकारी उन्होंने पति को दी।

आरोपी पिता ने दरिंदगी की सभी हदें पार कर: नेहा के पिता व अन्य लोगों ने तलाश शुरू की। सुबह जब गांव की महिलाएं शौच के लिए खेतों की तरफ गई तो नेहा का लहूलुहान शव देखा। खेत में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे।  इसके बाद एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन, सीओ जसराना राजेश गुनावत और थाना प्रभारी शेर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों एवं परिजन से जानकारी लेने के साथ साक्ष्य एकत्रित किए। इंद्रपाल की दो बेटियां और एक बेटा है। नेहा सबसे छोटी बेटी थी। जांच में पता चला कि वह पड़ोस के गांव दिनौली गोरवा निवासी एक युवक से प्रेम करती थी। पिता व अन्य परिजन इसके खिलाफ थे। सोमवार रात नेहा अपने प्रेमी से मिलने घर से निकली तो पिता ने पीछा किया और रास्ते में कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर बेटी की हत्या कर दी। वारदात के बाद कुल्हाड़ी को पड़ोस के खेत में फेंककर घर आ गया। फिरोजाबाद के जसराना के गांव नगला जाट में बेटी की हत्या करने वाले आरोपी पिता ने दरिंदगी की सभी हदें पार कर दीं। दिखावे की झूठी आन में आरोपी पिता इस कदर अंधा हो गया था कि उसने अपनी ही बेटी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ 13 वार किए।
पिता की दरिंदगी का कबूलनामा सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए: इसमें छह वार गर्दन और सात वार शरीर के अन्य हिस्सों पर किए और बेरहमी से बेटी की हत्या कर दी। पिता की दरिंदगी का कबूलनामा सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। इससे पहले मंगलवार सुबह गांव की महिलाएं जब शौच करने के लिए खेतों की तरफ गईं तो उन्हें 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली नेहा का लहूलुहान शव दिखा। गांव में हत्या की खबर फैली तभी पिता इंद्रपाल अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचा। पुलिस से बात करते समय वह वारदात से पूरी तरह अनजान बना रहा। मंगलवार की सुबह अन्य ग्रामीणों एवं मीडियकर्मियों के साथ पुलिस को भी उसने किसी से रंजिश या दुश्मनी होने से इंकार किया। इसके साथ ही पुलिस को गुमराह करने के लिए अज्ञात के खिलाफ तहरीर भी दे दी। तहरीर में पुत्री के शौच के लिए खेत की तरफ जाने की बात कही थी। इस दौरान अज्ञात लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया था। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता के चेहरे पर अफसोस या शिकन नजर नहीं आई।

About NW-Editor

Check Also

”फीस न भरने पर पढ़ाई नहीं, मिली मार—जख्मी छात्र ने SP से लगाई गुहार”

यूपी के हापुड़ में कक्षा 6 के छात्र ने अपने टीचरों पर बेरहमी से पीटने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *