नाइट क्लब हादसा: छत गिरने से 184 की मौत, दर्जनों घायल

 

सैंटो डोमिंगो। डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक संगीत कार्यक्रम (कंसर्ट) के दौरान नाइट क्लब की छत गिरने से मरने वालों संख्या बढ़कर 184 हो गई है। डोमिनिकन रिपब्लिक आपातकालीन परिचालन केंद्र ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात के आसपास तब हुई, जब एक कंसर्ट के दौरान डोमिनिकन मेरेंग्यू गायिका रूबी पेरेज़ कॉन्सर्ट में प्रस्तुति दे रही थीं। उसी दौरान, जेट सेट नाइट क्लब की छत गिर गयी, जिसमें मरने वालों की संख्या 184 तक पहुंच गई है और करीब 155 लोग घायल हुए हैं।

डोमिनिकन गणराज्य में नाइट क्लब हादसे के बाद लोगों के जीवित बचे होने की आस हो रही धूमिल सैंटो डोमिंगो, 10 अप्रैल (एपी) डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक नाइट क्लब की छत गिरने की घटना में मृतकों की संख्या 184 पहुंच गई है। बचाव दलों ने बृहस्पतिवार को मलबे में जीवितों की तलाश जारी रखी, हालांकि अब उन्हें इस प्रयास में सफलता की उम्मीद कम ही है। डोमिनिकन गणराज्य के फोरेंसिक संस्थान के बाहर बुधवार देर रात दर्जनों लोग अपने प्रियजनों की तलाश में जमा हुए थे, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से वे हताश दिखे।

डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अस्पताल में भर्ती दो दर्जन मरीजों में से कुछ की हालत अभी पूरी तरह ठीक नहीं है और आठ की हालत गंभीर है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ विक्टर अटल्ला ने कहा कि हादसा बहुत भयावह था और रोगियों की हालत को देखते हुए उन्हें बचाने के लिए अब बहुत समय नहीं है। सरकार ने बुधवार रात कहा कि वह शव तलाशने में जुटी है, लेकिन आपातकालीन अभियान केंद्र के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडिज ने कहा कि मौके पर मौजूद बचावकर्मी अब भी जीवित लोगों के मिलने की आस में प्रयासरत हैं लेकिन मंगलवार शाम से कोई भी जीवित नहीं मिला है। बुधवार देर रात अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या कम से कम 184 पर पहुंच गई है, जबकि घटना में दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

राहत एवं बचाव अभियान अब भी जारी है। डोमिनिकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “जेट सेट नाइट क्लब में हुई त्रासदी पर हमें गहरा दुख है।” उन्होंने बताया कि घटना के बाद से वह इस पर नजर बनाए हुए हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि सभी राहत एजेंसियों ने आवश्यक सहायता प्रदान की है और अथक बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

About NW-Editor

Check Also

ताइवान के चारों ओर चीन की मिलिट्री ड्रिल, अमेरिका को चेतावनी

चीन  | चीन की सेना ने मंगलवार को बताया कि उसने ताइवान के चारों तरफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *