Breaking News

गौर-शिवपुर में 2 दिवसीय नाविक प्रशिक्षण सम्पन्न

 

ग्रामीण पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

बाँदा|देहाती ग्रामोत्थान विकास समिति द्वारा उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की एग्री-रूरल एवं गंगेय ग्राम ग्रामीण पर्यटन परियोजना के तहत गौर-शिवपुर गांव में दो दिवसीय नाविक प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय नाविकों को सशक्त बनाना और ग्रामीण पर्यटन में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करना था। प्रशिक्षण में कुल 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।उन्हें नाव संचालन में सुरक्षा उपायों,पर्यटकों से संवाद व व्यवहार की कला और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रशिक्षण दिया गया।लखनऊ से आई विशेषज्ञ टीम ने प्रशिक्षण सत्रों का संचालन किया, जिसमें वेद प्रकाश शर्मा(टीम लीडर), अरुण कुमार(पर्यटन विशेषज्ञ),देवेंद्र सिंह(जनपद समन्वयक),रामबाबू (गांव समन्वयक) और रामनारायण (चित्रकूटधाम नाविक यूनियन) शामिल थे।गांव के प्रमुख नाविकों रामबाबू,लल्लू राम,शिव प्रसाद,नरेश, कल्लू,रामसेवक,राजकुमार सहित अन्य ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की अपेक्षा जताई।यह परियोजना न सिर्फ ग्रामीणों को स्थायी आजीविका देने में सहायक है,बल्कि ग्रामीण संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण में भी अहम भूमिका निभा रही है।ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देकर यह प्रयास स्थानीय अर्थव्यवस्था और युवाओं के लिए नए रोजगार अवसरों का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।

About NW-Editor

Check Also

सिर्फ 450 रुपये के इनकार पर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

  बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 450 रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *