Breaking News

पेट में छुपाए थे 27 सोने के कैप्सूल, कीमत 1 करोड़, किसके पेट में कितने कैप्सूल निकले, ये भी जानिए

 

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने एक बड़ा सोना तस्करी गिरोह पकड़ा है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय रहकर दुबई से पेट में कैप्सूल के जरिए सोना भारत लाने का जाल बिछाया था. इस सिलसिले में चार तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि 13 नामजद और कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की जांच से पता चला है कि यह गिरोह रामपुर जिले के टांडा क्षेत्र से संचालित था और इनके फाइनेंसर, ट्रैवल एजेंट, डॉक्टर सहित कई सहयोगी भी हैं, जो इस अवैध कारोबार को सुचारु रूप से चलाते थे.

पुलिस ने किए 27 कैप्सूल बरामद

पुलिस को मिली सफलता के बाद चारों गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 27 कैप्सूल बरामद हुए, जिनका कुल वजन करीब 1 किलो 58 ग्राम था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दुबई से मुंबई एयरपोर्ट तक हवाई मार्ग से सोना लाते थे. वे कैप्सूल में सोना पेट में निगल कर ले जाते थे और घर पर दो-तीन दिन बाद मल के साथ बाहर निकालते थे. इस दौरान कैप्सूल धोकर रखा जाता था और तस्करों का हिस्सा फाइनेंसरों को दिया जाता था.

गैंग में डॉक्टर-ट्रैवल एजेंट भी शामिल

मुरादाबाद पुलिस ने इस गिरोह के अन्य सदस्यों की खोज शुरू कर दी है, जिनमें फाइनेंसर के साथ-साथ ट्रैवल एजेंट और डॉक्टर भी शामिल हैं. जब पेट में कैप्सूल फंस जाते तो फाइनेंसर डॉक्टर बुला कर उनका इलाज कराते थे. एक्स-रे रिपोर्ट में भी कैप्सूल की स्पष्ट छवि देखने को मिली, जिससे इस तस्करी के चौंकाने वाले तरीके का खुलासा हुआ.

गिरोह साल में 6 से 8 बार जाता था दुबई

पुलिस अधिकारी एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि यह गिरोह साल में 6 से 8 बार दुबई जाता था और लगभग 8 से 10 दिनों में लौट आता था. पकड़े गए आरोपी कई बार विदेश जा चुके हैं और फर्जी आधार कार्ड का भी इस्तेमाल करते थे ताकि पकड़ से बच सकें. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है, ताकि पूरे नेटवर्क को उजागर किया जा सके.

About NW-Editor

Check Also

प्यार, शक या पागलपन? पहले पत्नी की गर्दन काटी, फिर खुद को किया हलाक

बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के जैतूलाला शेखुपुरा निवासी विपिन सागर की शादी 15 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *