Breaking News

नक्सलियों का खूनी खेल: IED विस्फोट में CRPF के 3 जवान घायल!

झारखंड के चाईबासा जिले में एक बार फिर से आईईडी ब्लास्ट हुआ है. जराइकेला थाना क्षेत्र के बलीबा में हुए ब्लास्ट में कुछ जवानों के घायल होने की सूचना है. इसमें सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट साईं भी घायल हुए हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह ब्लास्ट हुआ है. सभी घायलों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है. बुधवार को जराइकेला थाना क्षेत्र के बलिबा में हुए ब्लास्ट में असिस्टेंट कमांडेंट सहित तीन जवान घायल हुए है.

घायलों को एयरलिफ्ट कर हेलीकॉप्टर से रांची लाया जा रहा है. झारखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह ब्लास्ट हुआ है. चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान जवानों के मूवमेंट के समय ही नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में सीआरपीएफ 197 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट साई के साथ साथ अन्य दो सीआरपीएफ जवान भी घायल हुए हैं. ब्लास्ट की यह घटना उस समय हुई है जब सीआरपीएफ के डीजीपी झारखंड के दौरे पर हैं. एक करोड़ के इनामी एनल की तलाश में चाईबासा के जंगलों में सुरक्षाबलों ने घमासान मचा रखा है.

मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 197 बटालियन कोबरा जवानों के साथ साथ बम निरोधक स्क्वाड को लेकर चाईबासा के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बलिबा के जंगल में आईईडी क्लीन करने के लिए निकले थे. सूचना मिली थी कि इस इलाके में नक्सलियों के द्वारा बड़े पैमाने पर आईईडी जमीन के नीचे लगा कर रखा गया, सूचना पर लगातार कार्रवाई कर आईईडी को जमीन से निकाल कर नष्ट करते हुए अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को भी यह काम जारी था, तभी एक आईईडी में ब्लास्ट हो गया. विस्फोट की सूचना मिलते हैं आनन-फानन में सीआरपीएफ के जवानों ने तीनों घायलों को जंगल से सुरक्षित बाहर निकाल कर हेलीपैड तक पहुंचाया, जहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से सभी घायलों को रांची भेज दिया गया गया है.

About NW-Editor

Check Also

13 साल के स्टूडेंट संग भागी टीचर, बोली- पेट में पल रहा बच्चा उसी का है

  सूरत के पूना इलाके में रहने वाले 13 साल के स्टूडेंट को उसकी 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *