Breaking News
xr:d:DAF_6rtQkUI:108,j:3712515898413157048,t:24040510

दहशत में इंदौर: कुत्तों के हमले में बच्ची गंभीर, सिर पर 35 टांके!

कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मध्यप्रदेश में आए दिन कुत्तों की खौफनाक घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बार मामला (Horrific Dog Bite Case) इंदौर से सामने आया है। यहां पंचकुइया राम मंदिर में दो साल की मासूम बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। एक कुत्ता उसे घसीटने लगा, तो एक कुत्ते ने अपने जबड़ों से उसका सिर नोंचकर फाड़ डाला, एक कुत्ते ने उसकी आंखों पर हमला कर दिया। बच्ची की चीख सुनकर उसकी मां उसे बचाने आई और कुत्तों से भिड़ गई। कुत्ते के जबड़ों से बच्ची का सिर छुड़ाया, तो दूसरे हाथ से उसे संभालते हुए कुत्तों को भगाने लगी।

मां को कुत्तों के साथ देख आसपास के लोग भी आ गए और उन्होंने कुत्तों को भगाया। गंभीर हालत में चार अस्पताल भटकने के बाद सरकारी एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) पहुंची बच्ची की हालत देख डॉक्टर्स भी हैरान रह गए। गंभीर हालत में पहुंची मासूम का तुरंत उपचार किया गया। उसके सिर में 35 टांके लगाए गए। फिलहाल बच्ची अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉक्टर्स के मुताबिक कुत्तों ने बच्ची के सिर की त्वचा को बुरी तरह नोंच लिया है। उसकी आंख पर भी गहरा घाव आया है। पलक का हिस्सा कट चुका है।

डॉ. आशुतोष शर्मा के मुताबिक, इंदौर में हर महीने 4 से 5 हजार डॉग बाइट केस सामने आ रहे हैं। पिछले एक साल में 50 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए। हाईकोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई हो चुकी है, जिसमें कोर्ट ने नगर निगम को एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) नियमों के तहत नसबंदी और टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

About NW-Editor

Check Also

13 बैंक, 30 खाते और 34 ट्रांजेक्शन: रिटायर्ड प्रोफेसर से 96 लाख की ठगी, जानिए शातिर ने कैसे लगाया चूना?

मध्य प्रदेश के इंदौर से ठगी का मामला सामने आया है. जहां मोटा मुनाफा का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *