फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में इस वक्त काफी हंगमा मचा हुआ है, शहर के अटल बिहारी वाजपेयी पार्क में रीलबाजों की बढ़ती गतिविधियां अब हिंसा में तब्दील होती नजर आ रही हैं। रविवार देर शाम को अश्लील रील बनाने का विरोध करने पर रीलबाज युवकों और किन्नरों ने एक युवक को बीच पार्क से घसीटकर सड़क पर बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले में 4 किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
बिहारी वाजपेयी पार्क का है मामला
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के रामगंज पक्का तालाब स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क की है, जहां रोजाना की तरह लोग सैर-सपाटा करने पहुंचे थे। वहीं, कुछ युवक महिलाओं और बच्चों के सामने अश्लील पोशाक में वीडियो बना रहे थे। इसी पर पार्क के पास रहने वाले आशीष तिवारी ने जब विरोध किया, तो रीलबाजों ने उसे गालियां दीं और अपने अन्य साथियों समेत किन्नरों को मौके पर बुला लिया।
किन्नरों ने बरसाए लात- घूंसे
जानकारी के मुताबिक देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि किन्नरों और युवकों ने आशीष तिवारी को पार्क से खींचकर सड़क पर गिरा दिया और लात-घूंसे बरसाने लगे। भीड़ जुटने पर भी मारपीट नहीं रुकी और आरोपियों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चार किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूछताछ कर रही है।
मोहल्ले के निवासी रोहित का बयान
मोहल्ले के निवासी रोहित सिंह गौर ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि पार्क को टहलने और सुकून भरे माहौल के लिए बनाया गया था, लेकिन अब कुछ असामाजिक तत्व यहां अश्लील वीडियो बनाकर महिलाओं और बच्चियों के लिए असुरक्षा का माहौल बना रहे हैं।
पुलिस की जांच शुरू
रोहित ने कहा कि यदि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो मोहल्ले के लोग खुद इन्हें सबक सिखाने पर मजबूर होंगे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है।