Breaking News

“एमपी में ट्रैवलर डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई, 4 की मौत, 7 गंभीर;

 

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में शनिवार 16 अगस्त की सुबह ट्रक और ट्रैवलर बस की आमने-सामने सीधी भिड़ंत हो गई. हादसे में सिंगर समेत 4 लोगों की मौत हो गई. 7 लोग गंभीर घायल हैं. हादसा नेशनल हाईवे-46 पर सुबह करीब 5.30 पर हुआ. जानकारी के अनुसार, 20 लोगों का म्यूजिशियन ग्रुप काशी विश्वनाथ में आयोजित शिवकथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद शुक्रवार शाम को लौट रहा था. ग्रुप के सभी सदस्य गुजरात के मेहसाना और सुरेंद्रनगर के रहने वाले हैं.

शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे उनकी ट्रैवलर सुरवाया से गुजर रही थी. इसी दौरान बेकाबू होकर डिवाइडर चढ़ गई और दूसरी लेन में जाकर ट्रक से टक्कर हो गई. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह दुर्घटना हुई. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का इलाज जारी है. एक की मौके पर मौत, तीन ने अस्पताल में दम तोड़ा सुरवाया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया.

हादसे में सिंगर हार्दिक दवे (40) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अस्पताल में उपचार के दौरान राजा ठाकुर (28), अंकित ठाकुर (22) और राजपाल सोलंकी (60) ने भी दम तोड़ दिया.

हादसे में इनको आई गंभीर चोट

रावल मोहित, आशीष व्यास, मोहलिक, नरेंद्र नायक, चेतन कुमार, ऋषिकेश, विपुल, अरविंद, अर्जुन, हर्षद गोस्वामी और ट्रैवलर के ड्राइवर घायल हैं. इनमें से 7 की हालत नाजुक बताई जा रही है.

About NW-Editor

Check Also

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! मोदी सरकार ने बढ़ाई सैलरी, जानिए कितना होगा फायदा

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही 8वें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *