– अध्यक्ष पद में त्रिकोणीय मामला, बाक़ी पदों पर एक पर एक उम्मीदवार
– अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल करते दावेदार।
खागा, फतेहपुर। माडल बार चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन तक कुल 23 पदों के लिए 47 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। रविवार को 12 बजे नामांकन की समय अवधि समाप्त होने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी राजा राजेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई। दाखिल किए गए नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए राजेन्द्र सिंह एडवोकेट, अनिल कुमार सिंह एडवोकेट व सुशील नारायण शुक्ला एडवोकेट आमने-सामने हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार, उपाध्यक्ष के दो पदों पर चार उम्मीदवार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पद के लिए चार उम्मीदवार, महामंत्री पद के लिए दो उम्मीदवार, संयुक्त सचिव प्रकाशन पद के लिए दो, संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर के लिए दो, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद के लिए दो, कोषाध्यक्ष पद के लिए दो, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के 6 पद के लिये बारह उम्मीदवार, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के छह पद के लिए बारह उम्मीदवार मैदान में हैं। गौरतलब है कि शनिवार को नामांकन दाखिल करने का आखरी दिन था परंतु एक अधिवक्ता साथी के पुत्र का निधन हो जाने पर रविवार दोपहर बारह बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया था। यह चुनाव माडल बार के संविधान के अनुसार एल्डर कमेटी की निगरानी में मुख्य चुनाव अधिकारी राजा राजेंद्र सिंह एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारीगण संजय सिंह एडवोकेट, राजकुमार दुबे एडवोकेट, अशोक कुमार मिश्रा एडवोकेट, महजाब सिद्दीकी एडवोकेट द्वारा कराया जा रहा है। इस मौके पर चुनाव अधिकारी की टीम के साथ एल्डर कमेटी के पदाधिकारी बतौर निगरानी मौजूद रहे।
