Breaking News

बेटी के बर्थडे केक के 5 मिनट बाद ढही बिल्डिंग, 15 लोगों की मौत से ग़म में डूबा परिवार

 

 

महाराष्ट्र के विरार बिल्डिंग हादसे में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। 4 मंजिला बिल्डिंग का एक हिस्सा देर रात गिर गया था। पालघर जिले के विरार इलाके के विजय नगर में  रात 12.05 बजे लगभग 50 फ्लैटों वाला चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट का एक हिस्सा बगल में एक खाली पड़े मकान पर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त चौथी मंजिल पर एक साल की बच्ची की जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, तभी इमारत के एक हिस्से में 12 फ्लैट ढह गए, जिससे वहां रहने वाले और मेहमान भी मलबे में दब गए। इस हादसे में बच्ची और उसकी मां की भी मौत हाे गई है।

पालघर की जिला कलेक्टर डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने गुरुवार सुबह पुष्टि की इस घटना में वह बच्ची भी शामिल है, जिसका जन्मदिन उस समय मनाया जा रहा था। घायल हुए और बचाए गए 9 लोगों का इलाज चल रहा है। टीमें मलबे की जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई और व्यक्ति फंसा तो नहीं है। स्थानीय लोगों ने बिल्डर और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों ने मांग की है कि जांच की जाए कि अनाधिकृत बिल्डिंग इतने सारे निवासियों को कैसे रहने दिया गया।

शिकायत पर पुलिस ने बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि 2012 में निर्मित रमाबाई अपार्टमेंट में 50 फ्लैट हैं और ढहे हुए हिस्से में 12 अपार्टमेंट थे। एहतियात के तौर पर, इमारत के आसपास की सभी चॉल खाली करा दी गई हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वसई विरार नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त संजय हिरवाड़े ने कहा, “निवासियों का कहना है कि 2 लोग लापता हैं और उन्हें खोजने के लिए बचाव अभियान जारी है। प्रभावित परिवारों को चंदनसर समाजमंदिर में अस्थायी रूप से रखा गया है। उन्हें खाना, पानी, चिकित्सा सहायता और बाकी जरूरी सेवाएं दी जा रही हैं।

About NW-Editor

Check Also

IRCTC घोटाला केस में लालू परिवार पर धोखाधड़ी और साजिश के आरोप तय, तेजस्वी बोले—सच सामने लाकर रहूंगा

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी के लिए परेशानी बढ़ गई है. IRCTC …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *