राजस्थान के चूरू में सोमवार को अचानक जमीन धसंने की घटना सामने आई है. जमीन धंसने की ये घटना सरदारशहर में सोनपालसर गांव के पास की बताई जा रही है. सरदारशहर में सोनपालसर गांव के पास सोमवार को अचानक रहस्यमय तरीके से जमीन धंसने से ग्रामीण दहशत में आ गए. अचानक जमीन धंसने की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए.
गांव के उम्मेदसिंह राठौड़ की ओर से घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई. एहतियात के तौर पर ग्रामीणों को उक्त गड्ढे से दूर रखा जा रहा है. उम्मेदसिंह राठौड़ ने बताया कि अचानक करीब 60 फीट की दूरी पर 50 फीट का गहरा गड्ढा हो गया. जमीन धंसने के क्या कारण रहे. इस बात की जानकारी संबंधित अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद ही पता चल पाएगी.