Breaking News

“वसूली का पैसा जेब में डाल: फाइनेंस कंपनी के 6 कर्मचारी गिरफ्तार, ग्राहकों को लगा करोड़ों का चूना”

दुर्ग: ग्राहकों से वसूली गई 85 लाख रुपए की बड़ी रकम का गबन करने वाले ईसाफ स्माल फायनेंस बैंक की दुर्ग शाखा के छह कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में 10 संग्रह कर्मचारियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है.  जानकारी के अनुसार, ईसाफ स्माल फायनेंस बैंक की दुर्ग शाखा के संग्रह कर्मचारियों ने ग्राहकों को लोन में दी गई रकम की वसूली करने के बाद खुद के उपयोग के लिए खर्च कर लिया. मामले में ईसाफ स्माल फायनेंस बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहित देशमुख पुलगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

जिसमें बताया गया कि ग्राम चन्द्रखुरी निवासी हिरन बाई साहू अन्य 239 ग्राहकों से ईसाफ बैंक के लोन के रूप में सम्पूर्ण धनराशि लगभग 85 लाख रुपए ली गई थी. लेकिन वो रकम ईसाफ बैंक में जमा नहीं की गई. ऋण लेने वाले ग्राहकों से संपर्क साधा गया तो उन्होंने बताया कि वे रकम जमा कर चुके हैं. बैंक के रकम को संग्रह कर्मचारियों ने स्वयं के निजी उपयोग में कर लिया है. आरोपियों ने 24 मई 2024 से 24 जून 2025 के मध्य कुल 84,98,940 रुपए खर्च कर गबन किया. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलगांव थाना में अप.क्र. 546/2025, थारा 420, 409, 120-बी भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया.

जांच के दौरान पाया गया कि बैंक में काम करने वाले संग्रह कर्मचारी 240 ग्राहकों को दी गई लोन की राशि लगभग 85 लाख रुपए ग्राहकों से एकत्रित कर बैंक में जमा नहीं कर धोखाधड़ी किया है. प्रकरण के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें लोरमी, जिला मुंगेली निवासी टीकाराम पाटले (35 वर्ष), बसना जिला महासमुंद निवासी आकाश नायक (30 वर्ष), उरला, जिला दुर्ग निवासी ओम प्रकाश कोसरे (21 वर्ष), दल्लीराजहरा जिला बालोद निवासी आर्या गोस्वामी (25 वर्ष), आदित्य नगर, जिला दुर्ग निवासी रेशमा वर्मा (25 वर्ष) और कोसा नगर, सुपेला निवासी अंकिता पासवान (22 वर्ष) शामिल हैं. अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी.

About NW-Editor

Check Also

अस्पताल से फरार हुआ ठगी का आरोपी, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

जांजगीर-चांपा: जिला अस्पताल में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब बंदी वार्ड से एक बंदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *