वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के चौक स्थित आत्म विश्वेश्वर मंदिर में आरती के दौरान आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. आरती की थाल से उठी लपटों ने रुई से श्रृंगार किए प्रतिमा को चपेट में लिया और पुजारी समेत नौ लोगों को झुलसा दिया. इनमें से चार की हालत गंभीर है और सभी को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र स्थित संकठा गली में शनिवार देर शाम आत्म विश्वेश्वर मंदिर में आरती के दौरान जलता हुआ दीपक गिरने से रूई के श्रृंगार से सजे मंदिर में आग लग गई. हादसे के समय मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.
