फतेहपुर। आज विनोबा नगर गिहार डेरे में समाजसेविका सौम्या पटेल ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत बस्ती के आभावग्रस्त सुपात्र 2 सैकड़ा लोगों को इस योजना की महत्ता बताते हुए महिलाओ कि, एवं युवाओं कि चैपाल करी जिसमे उनहोने बस्ती वासियों को लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया साथ ही कैम्प लगवा करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया। जनपद फतेहपुर के आवास विकास मोहल्ले मे रहने वाली समाजसेविका सौम्या पटेल निरंतर 6 वर्षाे से वंचित तथा आभावग्रस्त समुदाय के बीच अपनी मदद एवं सेवाएं दे रही है। जिसमे प्रमुख रूप से डेरे वासी अशिक्षित बच्चों के बीच बस्ती की निःशुल्क पाठशाला संचालित करना शामिल है, जिसके लिए सौम्या की प्रशंसा सब जगह होती है। सौम्या ने बातचीत के दौरान बताया की सेवा सदैव ही उनका ध्येय रहा है और उन्होंने अपने इंटरमीडिएट के बाद से ही झुग्गी झोपड़ी मे रहने वालो के सर्वागीन विकास के लिए सेवा कार्य किया है, और आगे भी करती रहेंगी। इसके साथ साथ सौम्या ग्रामीण क्षेत्र मे एक अस्पताल भी संचालित करती है। और साथ ही राम कथा वाचन करके भी समाज को संस्कारी बनाने मे लगी हुई है।