गले में फंसा दुपट्टा, झूला झूल रही बच्ची की मौत

लुधियाना के मॉडल टाडन क्षेत्र में एक घर में झूला झूल रही 11 साल की बच्ची की फंदा लगने से मौत हो गई। झूलते समय बच्ची के गले में दुपट्टा फंस गया, जिससे उसका दम घुट गया। परिवार के लोग बाजार से आए तो बच्ची जमीन पर पड़ी हुई थी। इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम कराया। बच्ची की पहचान मीनाक्षी के रूप में हुई है। वह गुरु नानक खालसा गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती थी। हादसे के समय मीनाक्षी की छोटी बहन और भाई घर पर ही थे।

मीनाक्षी के पिता लखनलाल ने कहा कि वह उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वह ढाबा पर तंदूर का काम करता है। वह पत्नी के साथ बच्चे के लिए तीज का सामान लेने के लिए मार्केट गया हुआ था। जब वह वापस आए तो मीनाक्षी घर के आंगन में बेहोश पड़ी थी। वह उसे उठाकर अंदर ले गया। उसके पानी की छींटे दिए, लेकिन कोई हरकत नहीं हुई। इसके बाद उसने आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी। सभी मीनाक्षी को लेकर अस्पताल चले गए। वहां डॉक्टरों ने बताया कि दम घुटने की वजह से मीनाक्षी की मौत हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.