फतेहपुर। जिला पंचायत सदस्य मनोज गुप्ता के निधन से रिक्त हुई सीट ऐंझी वार्ड नंबर 30 की नामांकन प्रक्रिया कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। जिसमें अपर उप जिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करने वाले लोग अपने प्रस्तावको के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान कुल चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम मिश्रा अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन पात्रता खिल गया इस दौरान उनके साथ भाजपा के जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल, नीरज सिंह, जिला मंत्री मनोज मिश्रा,अभिषेक शुक्ला, डॉक्टर शिव प्रसाद त्रिपाठी सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे। वही प्रत्याशी अरविंद सिंह, मन्नीलाल, रेनू देवी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान नामांकन पत्र दाखिल करने के साथी प्रत्याशियों ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाते हुए क्षेत्र में अपने पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया। हालांकि अभी नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया बाकी है।अब देखने वाली बात यह होगी की जिला पंचायत सदस्य की रिक्त हुई इस सीट पर इस बार कौन बाजी मारता है।
