Breaking News

दर्द से तड़पती गर्भवती डिलीवरी से पहले नर्स ने रखी चौंकाने वाली शर्त!

ओडिशा के झारसुगड़ा जिले से एक सरकारी अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो झारसुगुड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल का है. यहां प्रसूति विभाग की एक नर्स ऑपरेशन से पहले एक महिला के परिजनों से पैसे लेते हुए पकड़ी गई. फुटेज में ऑपरेशन थियेटर की इंचार्ज नर्स नीलिमा पटेल को दूसरी महिला से पैसे लेते हुए साफ तौर पर दिखाया गया है. घटना के वीडियो ने हेल्थ केयर सिस्टम के कामकाज को लेकर गंभीर चिंता जताई है.

मामले पर बात करते हुए झारसुगुड़ा के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) ने कहा, ‘शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर जिला मुख्यालय अस्पताल द्वारा गठित समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट मुझे सौंप दी है. हम कार्रवाई करेंगे. शिकायतकर्ता ने हमें व्हाट्सएप के जरिए लिखित शिकायत में बताया कि उन्होंने 2,000 रुपये की रिश्वत दी है.’पिछले साल सीबीआई ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी एक बड़े रिश्वतखोरी रैकेट का भंडाफोड़ किया था.

सीबीआई को सूत्र से जानकारी मिली थी कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है. यहां एक रैकेट मरीजों से इलाज के नाम पर रिश्वतखोरी कर रहा है और मरीजों को कुछ कंपनियों के मेडिकल उपयोग को बढ़ावा दे रहा है. इसमें अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ भी शामिल हैं. जब सीबीआई ने शुरुआती जांच की तो पता चला कि RML अस्पताल में 5 मॉड्यूल के जरिए रिश्वतखोरी की जा रही थी. इसका भंडाफोड़ सीबीआई ने किया. इस दौरान दो सीनियर हृदय रोग विशेषज्ञों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया.

About NW-Editor

Check Also

इंजीनियर की खिड़की से बरसे नोटों के बंडल! सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश

Odisha News : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब राज्य सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *