UP B.Ed JEE Result जारी: स्टेप-बाय-स्टेप जानिए कैसे करें रिजल्ट चेक

 

उत्तर प्रदेश बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है, यूपी बीएड जेईई रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर चेक किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा में 3.05 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। रिजल्ट अपलोड होने पर आप इस लिंक पर क्लिक कर आप स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे यूपी बीएड जेईई रिजल्ट लिंक

इस एग्जाम में मिर्जापुर के सूरज पटेल टॉप पर रहे हैं। दूसरा स्थान भदोही की शीबा परवीन , तीसरा स्थान जौनपुर की शिवांगी यादव, चौथा स्थान मऊ के प्रद्युम्न सिंह यादव,पांचवा स्थान अररिया बिहार के रोशन रंजन, छठा स्थान शाहजहांपुर की अजीत शर्मा, सातवां स्थान मेरठ के विप्रष्ठ त्यागी, आठवां स्थान उन्नाव के विवेक शुक्ला, नया स्थान अलीगढ़ के मनीष मिश्रा और दसवां स्थान वाराणसी के विवेक कुमार पटेल ने हासिल किया है। प्रवेश परीक्षा में 344546 स्टूडेंड पंजीकृत थे और 305439 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से 304980 सफल हुए।

आपको बता दें कि काउंसलिंग का शेड्यूल रिजल्ट के बाद जारी किया जाएगा। यूपी बीएड जेईई का 1 जून में आयोजन किया गया था। लगातार तीसरी बार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी को बीएड प्रवेश परीक्षा कराने का जिम्मा सौंपा गया है। यूपी बीएड एंट्रेस में प्रदर्शन के आधार पर परीक्षार्थियों की रैंक जारी भी की जाएगी। इसके साथ स्कोरकार्ड में यह भी बताया गया होगा कि वह काउंसलिंग राउंड में जाने के लिए योग्य है या नहीं। यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2025 में सफल उम्मीदवारों को बीएड कोर्स में दाखिले के लिए बीयू द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लेना होगा।

उत्तर प्रदेश यूपी बीएड का रिजल्ट कैसे चेक करें:: 

– सबसे पहले बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी की आधिकारिक वेबसाइट https://bujhansi.ac.in पर जाएं

– यहां होम पेज पर दिया गया रिजल्ट के लिंक खोलें और अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें।

– लॉगइन करते ही आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

– प्रवेश परीक्षा का मूल्यांकन के बाद वेटेज अंक व आरक्षण के आधार पर परिणाम 14 जून को तैयार कर लिया गया था।

About NW-Editor

Check Also

यूपी में छात्रवृत्ति का नया फॉर्मूला: अब हर सेमेस्टर के बाद… जाने मंत्रियों ने क्या बनाई नई रणनीति

  लखनऊ : समाज कल्याण विभाग विभिन्न विभागों की ओर से छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *