ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बाँदा। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में शहर मुहर्रम कमेटी ने अपनी कमेटी के साथियों सहित शहर की गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरा रखते हुए बूंदी और पानी वितरण का आयोजन किया गया, आयोजन आपसी सौहार्द की मिसाल पूरे शहर व आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी, मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर शोएब नियाजी ने बताया शहर मुहर्रम कमेटी पूरे वर्ष कोई ना कोई आयोजन आपसी सौहार्द को लेकर करती है, कभी ब्लड डोनेशन कैम्प, कभी पानी का कैम्प, कभी अन्य तरीके से लोगों की सेवा/खिदमत को अंजाम देती है, संरक्षक सैय्यद मुमताज अली ने कहा खिदमत/सेवा करना सभी भी धर्म में बहुत ही पुण्य माना गया है, लोग आपस में ही आपसी भाईचारे को जिंदा रखते हुए एक दूसरे की मदद करनी चाहिए, भाजपा नेता हाजी आरिफ खान ने कहा कि हमारे शहर की गंगा जमुनी तहजीब पूरे भारत में एक मिसाल है, बाँदा के त्योहार मनाने का तरीका, आपसी प्रेम व सौहार्द बाँदा के अलावा कहीं देखने को कम मिलता है, हमारे यहां के त्यौहार भारत में ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, मोहर्रम कमेटी ने अपना स्टेज अमर टॉकीज तिराहे पर लगाया जिसमें बूंदी और पानी वितरण का आयोजन मोहर्रम कमेटी द्वारा किया गया और सभी श्रद्धालु और आम नागरिकों को बूंदी और पानी वितरण किया गया आयोजन समिति के संरक्षक सैय्यद मुमताज अली, अध्यक्ष डॉक्टर शोएब नियाज़ी, भाजपा नेता हाजी आरिफ खान, जावेद खांन, सचिव आसिफ अली, मलिक नियाजी, सुनील सक्सेना वरिष्ठ पत्रकार, सगीर बाबा आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे, बांदा में लगभग 350 दुर्गा प्रतिमाओं और झांकियां का आयोजन 9 दिन तक चला दसवे दिन विसर्जन का कार्यक्रम हुआ बड़े ही जोश और खरोश के साथ नवरात्री का त्यौहार मनाया गया, प्रशासन का भी भरपूर सहयोग रहा ।