ईरानी दुल्हन को यू-ट्यूबर से शादी के बाद ‘काफिर’ की धमकियां

 

मुरादाबाद के रहने वाले युट्यूबर दिवाकर से शादी करके भारत आई ईरान की फायजा को अब मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं. फायजा ने मुरादाबाद SSP के सामने पेश होकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले कट्टरपंथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसी साल मार्च महीने में फायजा अपने पिता के साथ भारत आईं थीं. भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार दिवाकर से सगाई भी कर ली थी. अब वह ईरानी रीति-रिवाज के अनुसार शादी करके भारत आई हैं.

ऐसे में वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं. पति दिवाकर ने बताया कि उनकी पत्नी फायजा को सोशल मीडिया के माध्यम से अलग-अलग तरीके के धमकी भरे मैसेज आते रहते हैं. हत्या की धमकी दी गई है. जाकिर नाइक का नाम लेकर धमकी दी जा रही है. लोग मैसेज में कह रहे हैं कि जाकिर नाइक के वीडियो देखो. आपको देश छोड़कर जाना होगा. दिवाकर ने बताया कि कुछ महीनों में काफी धमकियां मिल रही हैं, जिसकी वजह से हम लोग बेहद परेशान हैं.

वहीं दिवाकर की पत्नी फायजा के द्वारा एक शिकायती पत्र SSP सतपाल अंतिम को भी दिया गया है. SSP ने एसपी सिटी को मामले की जांच के निर्देश दिए. एसपी सिटी ने बताया कि एक ईरानी महिला फायजा ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है. इस पत्र में फायजा द्वारा कहा गया है कि उन्होंने इंडिया के रहने वाले दिवाकर से शादी की है. शादी को लेकर कुछ लोग ट्रोल कर रहे हैं और उनके खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं.

इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस के द्वारा जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस जांच में जो भी चीज निकल कर सामने आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. शिकायती पत्र में कहा गया है कि शिकायतकर्ता के द्वारा इंडिया में शादी की गई है, जिसको लेकर महिला को ट्रोल किया जा रहा है. एसपी सिटी ने कहा कि जांच में जो भी चीजें निकलकर सामने आएंगी, उसकी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.