Breaking News

नाबालिक बच्चों की नादानी बनी किसान क़े लिए मुसीबत

– खेल खेल में नाबालिक ने लगाई गेहूँ क़े खेत में आग छः बीघा गेहूँ की फसल हुई राख

प्रेमनगर, फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में गर्मियों क़े मौसम में किसान काफ़ी ज्यादा चिंतित रहने क़े साथ साथ परेशान रहते है। परेशानी का मूल कारण गेहूँ की पकी फसल खेतोँ में खड़ी होने क़े कारण फसल नुकसान का भय सताते रहता है।इसी क्रम में आज सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र क़े ग्राम पंचायत अल्लिपुर भादर निवासी सत्यदेव पुत्र अखलेश्वर सिंह व जीतेन्द्र पुत्र अखलेश्वर सिंह जो दोनों सगे भाई है। इनकी गेहूँ की फसल लगभग छः बीघा नाबालिक बच्चों की नादानी से जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना जब खेत मालिक व ग्रामीणों को हुई तो आनन फानन सभी लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। काफ़ी देर कड़ी मशक्कत क़े बाद ग्रामीणो ने आग पर काबू पाया।

About NW-Editor

Check Also

खागा पुलिस के हत्थे चढ़े दो बाइक चोर

– चोरी की चार बाइक, पार्ट्स व तमंचा-कारतूस बरामद –  पुलिस टीम की गिरफ्त में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *