Breaking News

स्कूलों में हो रही मनमानी लेकर कांग्रेसियों ने डीएम के माध्यम महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

 

बांदा। शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को जिलाधिकारी बांदा के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया, उत्तर प्रदेश, राजभवन, लखनऊ को संबोधित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की जिला कांग्रेस कमेटी बांदा(उप्र) व शहर कांग्रेस कमेटी बांदा(उप्र) द्वारा ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में राज्यपाल महोदया को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में नए सत्र का प्रारंभ हो चुका है। उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुके हैं एवं विद्यालय को उन्होंने लूट का तंत्र बना दिया है। वे न सिर्फ मनमानी फीस वृद्धि कर रहे हैं, बल्कि अपनी बताई गई दुकानों से ही किताबें और यूनिफॉर्म मनमाने दामों पर खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं। ज्ञापन में राज्यपाल महोदया को अवगत कराया गया कि इस भीषण महंगाई में जहां एक तरफ अभिभावकों के लिए अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है, वहीं स्कूलों के लिए इस लूट तंत्र के कारण घनघोर वे मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं। निजी स्कूलों का यह आचरण न लोकतंत्र और न ही कल्याणकारी राज्य के सिद्धांतों के अनुकूल है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी निजी स्कूलों के इस निरंकुश और शोषक प्रवृत्ति की घोर भर्त्सना करती है एवं राज्यपाल महोदया से मांग करती है कि इस लूटतंत्र का त्वरित संज्ञान लेते हुए निजी स्कूलों हेतु फीस, किताबें एवं यूनिफॉर्म के लिए एक न्यायोचित एवं छात्र हितकारी नियमावली अविलंब बनवाने की कृपा करें। इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित व शहर अध्यक्ष अफसाना शाह के नेतृत्व में मुमताज अली पीसीसी, वरिष्ठ नेता संकटा प्रसाद त्रिपाठी, बी लाल, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव आकाश दीक्षित, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह, सत्यप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, पवन देवी कोरी पीसीसी, धर्मेश कुमार सिंह पीसीसी, मोहम्मद इदरीश, रमेश चन्द्र गुप्ता, संदीप जैन, शोएब रिजवी, डॉ के पी सेन, अशरफ उल्ला रम्पा, अम्बिका प्रसाद, जिलानी दुर्रानी, बलबन खान गौरी, कालीचरण निगम, कालीचरन साहू, हेमन्त कुमार वर्मा, छेदी धुरिया, शिवाकांत मिश्रा, आशुतोष शुक्ल, कैलाश बाजपेई, सूरज बाजपेई एडवोकेट, सुमन शुक्ला, भइयालाल पटेल, मनोज मिश्रा, सतीश कुमार, राममिलन पटेल, राजबहादुर गुप्ता, वैश्य राजेश गुप्ता, शिवम् सिंह, इरफान खान सभासद, शब्बीर सौदागर, सुखदेव गांधी, नाथूराम सेन, रामनरेश, राजेन्द्र गर्ग, उदयवीर, लल्ला मंसूरी, अशोक सिंह चौहान, वारिस अली, वाना देवी, दयाराम सेन, अली बख्श आदि तमाम कांग्रेस जन ज्ञापन देने में मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

डीआईजी ने पुलिस लाइन बांदा का किया आकस्मिक निरीक्षण

  बांदा। वृहस्पतिवार 17.04.2025 को श्रीमान् चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा श्री राजेश एस0 द्वारा पुलिस लाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *