तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिवाली मेले का हुआ आयोजन

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूलअतर्रा में सोमवार दिनांक 28.10.2024 को दिवाली मेले का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया । मेले में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा अलग-अलग फूड स्टॉल लगाए गए और स्वनिर्मित स्वदेशी क्राफ्ट बनाकर सजाए गए जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा खास बात यह है कि इस बार मेले में मीना बाजार भी थी जो अभिभावकों ने खूब खरीददारी की और तंबोला गेम भी था जो बच्चों द्वारा खूब खेला गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री वेद प्रकाश सी डी ओ साहब ने किया तथा वहीं विशिष्ट अतिथि मे श्री रविंद्र कुमार एसडीएम साहब, श्री कमलेश कुमार तिवारी थाना प्रभारी अतर्रा मौजूद रहे । विद्यालय के चेयरमैन श्री शिव शरण कुशवाहा जी ने कहा कि इस तरह के आयोजनो से बच्चों में अपने पर्व ,संस्कृति और सभ्यता के बारे में जानने और समझने का मौका मिलता है साथ ही उसमें आपसी एकता और भाईचारा भी मजबूत होता है।

मेले में संगीत का आयोजन हुआ जो विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया जो मनोरंजन का केंद्र रहा। विद्यालय में हाउस प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रत्येक हाउस को अलग-अलग राज्यों की संस्कृति को दिखाना था जैसे शिवाजी हाउस को राजस्थान और टैगोर हाउस को तमिलनाडु अशोका हाउस को जम्मू कश्मीर और रमन हाउस को मणिपुर दिया गया था। जिसमें रमन हाउस प्रथम स्थान, टैगोर हाउस द्वितीय स्थान, शिवाजी और टैगोर हाउस तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं हाउस वाइस रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जो बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ के भाग लिया गया। जिसमें अशोका हाउस प्रथम स्थान, रमन हाउस द्वितीय स्थान, शिवाजी हाउस तृतीय स्थान और टैगोर हाउस चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में बच्चों द्वारा अलग-अलग हाउस में गेम तैयार किए थे। जो बच्चों और अभिभवकों द्वारा खूब खेला गया गेम प्रतियोगिता में शिवाजी हाउस और अशोक हाउस प्रथम स्थान, टैगोर हाउस द्वितीय स्थान, रमन हाउस तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव जी ने आए हुए मेले में सभी का स्वागत और अभिनन्दन किया। तथा अंत में अभिभावकों, छात्रों एवं आगंतुकों को धनतेरस, दीपावली भैया दूज की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस मौके पर हमारे विद्यालय की एमडी किरण कुशवाहा जी, श्री आर के वर्मा जी,श्री राम लखन कुशवाहा जी, डॉक्टर सी पी कुशवाहा जी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.