– जल्द ही डीएम से मिलकर गिनाई जाएंगी समस्याएं
– नहर कालोनी में बैठक करते भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी।
फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की एक बैठक नहर कालोनी प्रांगण में आयोजित हुई। जिसमें बिजली, पानी सहित अन्ना मवेशियों का मुद्दा छाया रहा। पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि जल्द ही डीएम से मिलकर समस्याएं गिनाते हुए निराकरण की मांग की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला महासचिव प्रीतम सिंह चंदेल ने की। बैठक में बड़ी संख्या में किसानों ने भी सहभागिता निभाई। किसानों ने बताया कि समय से बिजली न मिल पाने के कारण किसानी के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इतना ही नहीं आए दिन हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से किसानों की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो रही है, लेकिन विद्युत विभाग ने इस पर कोई कार्य नहीं किया। बताया कि नहरों में पानी भी नहीं आ रहा है। साथ ही बिजली न मिल पाने के चलते ट्यूबवेल भी नहीं चल रहे हैं। अन्ना मवेशियों की समस्या मुंह बाए खड़ी है। अन्ना मवेशी खेतों में घुसकर फसलों को नष्ट कर रहे हैं। गौशालाएं खाली पड़ी है। किसानों ने कहा कि उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। बैठक को संबोधित करते हुए श्री चंदेल ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू अराजनैतिक हमेशा से संघर्ष करती आई है और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा। उन्होने कहा कि जल्द ही डीएम से मिलकर किसानों की समस्याएं गिनाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर सदर तहसील अध्यक्ष दीपक गुप्ता, बिंदकी तहसील अध्यक्ष बब्लू सिंह, ब्लाक अध्यक्ष खजुहा अंगद सिंह, ब्लाक उपाध्यक्ष बहुआ विक्रम सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मलवां शैलेन्द्र सिंह, सुखीराम, समर सिंह, सदर तहसील के मीडिया प्रभारी राजकुमार मौर्य, रणजीत लोधी भी मौजूद रहे।
